25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर हुई बैठक

बौंसी : सीएनडी स्कूल परिसर में रविवार को बौंसी के सभी युवाओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से चर्चा करते हुए कहा गया कि बौंसी को अनुमंडल बनाने के लिए ये सारी शर्तें वर्षों पूर्व ही पूरा कर लिया गया है. बावजूद इसके अनुमंडल का दर्जा आज तक नहीं दिया गया है. बैठक में […]

बौंसी : सीएनडी स्कूल परिसर में रविवार को बौंसी के सभी युवाओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से चर्चा करते हुए कहा गया कि बौंसी को अनुमंडल बनाने के लिए ये सारी शर्तें वर्षों पूर्व ही पूरा कर लिया गया है. बावजूद इसके अनुमंडल का दर्जा आज तक नहीं दिया गया है. बैठक में अनुमंडल निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसके माध्यम से जन आंदोलन करने का फैसला लिया गया. समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मनीष अग्रवाल, सचिव अभिजीत कुमार घोष, कोषाध्यक्ष छोटु कुमार साह को मनोनीत किया गया. इस मौके पर मनीष अग्रवाल ने मौजूद सदस्यों से कहा कि जब बौंसी एक प्रचीन काल से ही पर्यटन नगरी है जहां जहांगीर षासनकाल में बना मधुसूदन मंदिर समुद्र मंथन का प्रतीक मंदार पर्वत, योगीराज सान्याल का गुरुधाम, हिंदी साहित्य के गुरु आनंद शंकर माधवन का प्राचीन मंदार विद्यापीठ, बौंसी वन प्रक्षेत्र, सिंचाई प्रमंडल, पुलिस निरीक्षक कार्यालय के साथ बांका जिला के पटवन की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली चांदन जलाशय व कई सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं की विशाल श्रृंखला है. बौंसी को अनुमंडल बनाने की मांग वषार्ें से उठती आ रहीं है, लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण आज इससे वंचित रह गया है. बैठक मेंं मुख्य रूप से मधुसूदन दत्ता, राजीव पासवान, बबलू साह, प्रशांत घोष, अजय यादव, शेखर कुमार, टुनटुन सिंह, मौसम पांडे, सुरज सिंह, पवन चौधरी, कुंदन साह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें