18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिनिर्माण दिवस आज, समारोहपूर्वक मनाया जायेगा कार्यक्रम

रजौन : संविधान निर्माता भारत रत्न डां भीम राव अम्बेदकर के परिनिर्माण दिवस पर आज प्रखंड के ग्राम कठौन में समारोह पूर्वक धूम-धाम से मनायी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत रौशन ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी स्तर के कई अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. जिलाध्यक्ष ने धोरैया विधान […]

रजौन : संविधान निर्माता भारत रत्न डां भीम राव अम्बेदकर के परिनिर्माण दिवस पर आज प्रखंड के ग्राम कठौन में समारोह पूर्वक धूम-धाम से मनायी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत रौशन ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी स्तर के कई अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

जिलाध्यक्ष ने धोरैया विधान सभा के पार्टी उम्मीदवारों के नामों की धोषणा करने पर भी संभावना व्यक्त की है. कार्यक्रम में जिला प्रभारी सीताराम अर्जक के अलावे सुरेंद्र भारती, पूर्व प्रदेश महासचिव मुन्ना झा, जिला उपाध्यक्ष रामरतन कुशवाहा, जिला सचिव मो अब्दुल रशीद, जिला महासचिव रामशाही दास, जिला कोषाध्यक्ष संगीता देवी, धोरैया विधान सभा अध्यक्ष उमेश चन्द्र दास, महासचिव मंदेश्वर दास, सचिव कौशल्या देवी, अभिषेक कुमार आनंद सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे. दल पटना के लिए रवाना रजौन .

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के आह्वान पर प्रखंड के दफादार व चौकीदारों का एक बड़ा दल पटना के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. दल का नेतृत्व कर रहे जिला दफादार चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेव डां भीम राव अंबेदकर के परिनिर्माण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में लेंगे और इसी दौरान वे अपनी मांगों को रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें