21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन आज

बांका . शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान पर दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन आज किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के जिन किसानों ने कृषि यंत्र के लिए 10 नवंबर तक आवेदन दिया है, उन्हें अनुदान पर यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद आवेदन […]

बांका . शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान पर दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन आज किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के जिन किसानों ने कृषि यंत्र के लिए 10 नवंबर तक आवेदन दिया है, उन्हें अनुदान पर यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद आवेदन करने वाले किसानों को अगले माह लगने वाले कृषि मेले में यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इस मेले में किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. क्षेत्र के इच्छुक किसान मेले में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. रबी की फसल के लिए प्रत्येक प्रखंड में गेंहू, मसूर तोरी व सरसों आदि का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि चना के बीज बिहार राज्य बीज निगम एवं राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा संपर्क साधा जा सकता है. बीज मिलते ही उपलब्ध कराया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गेहूं बीज की खरीद पर 10 रुपये, दहहल पर 25 रुपये, तेलहन बीज की खरीदारी पर 20 रुपये प्रति किलो अनुदान दिया जायेगा. 15 जनवरी से टीकाकरण शुरू बांका . 15 जनवरी से पूरे जिले में पेंटावेलेंट टीकाकरण का शुभारंभ किया जायेगा. जानकारी देते हुए यूनिसेफ के एसएमसी राजीव सिन्हा ने बताया कि मातृ जनवरी 15 से एक साल से कम उम्र के सभी बच्चों करीब 56 हजार बच्चों को पैंटावेंलेट का टीका दिया जायेगा. बच्चें के डेढ़ साल के होते-होते तीन बार यह टीका दिया जाना है. यह टीका बच्चों को लगाना बहुत ही आवश्यक है. इस टीका के लगने से बच्चों को डिपथेरिया, काली खांसी, टिटनेस, हिपेटाइटस बी, निमोनिया एवं मेनिजाइटिस से बचाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें