धोरैया. प्रखंड संसाधन केंद्र धोरैया में मंगलवार को बीइओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज क ी बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जन-धन योजना की समीक्षा की गयी. बीइओ अशफाक आलम द्वारा सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज को नवसाक्षर महिलाओं का खाता बैंक से संपर्क कर अविलंब खोलवाने का निर्देश दिया.
बताया गया कि इसके लिए जिला से धोरैया प्रखंड को दो हजार नवसाक्षर महिलाओं का खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में 26 एवं 27 नवंबर को आद्री पटना की टीम द्वारा भीटी को प्रशिक्षण दिये जाने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रूपेश कुमार, टोला सेवक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.