प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का निर्विरोध हुआ चुनावफोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 67 व 68 मंच पर मौजूद संघ के नेता व उपस्थित शिक्षकप्रतिनिधि, चांदनचांदन हाइस्कूल परिसर में मंगलवार को प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मुख्य मतदान पदाधिकारी भीमेंद्र कुमार चौधरी, सहायक मतदान पदाधिकारी सदानंद शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक नागेश्वर राय की मौजूदगी में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. सभा की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश सिंह ने की. इस चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर उच्च विद्यालय चांदन के मो कमाल एवं सचिव पद पर उच्च विद्यालय भैरोगंज के सुरेंद्र प्रसाद यादव चुने गये. इसके अलावा साधारण पार्षद पद पर विनय कुमार (उवि चांदन), कोषाध्यक्ष नागेश्वर दास (उवि चांदन), उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार (प्रो कउवि चांदन) व मिथिलेश कुमार (उवि चांदन), प्रखंड कार्यकारिणी में एलिश टुडू, रुदिया देवी, चिंतामणि देवी, अनुमंडल कार्यकारिणी मुक्तेश्वर मिश्र, अनुमंडल पार्षद सुमन सिंह, जयप्रकाश गुप्ता व गोपाल पांडेय एवं जिला पार्षद पद पर पप्पू कुमार नूतन व मनीष कुमार का चयन हुआ. इस मौके पर एमएमकेजी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, सहायक शिक्षक गोपाल पांडेय, शत्रुघ्न चौधरी, दीनबंधु, विनय कुमार, इशानी जयमाल, बॉबी कुमारी, सुनीता कुमारी, मुकेश कुमार, विवेकानंद भारती आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मो कमाल अध्यक्ष व सुरेंद्र प्रसाद बने सचिव
प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का निर्विरोध हुआ चुनावफोटो है : फोटो संख्या 25 बीएएन 67 व 68 मंच पर मौजूद संघ के नेता व उपस्थित शिक्षकप्रतिनिधि, चांदनचांदन हाइस्कूल परिसर में मंगलवार को प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मुख्य मतदान पदाधिकारी भीमेंद्र कुमार चौधरी, सहायक मतदान पदाधिकारी सदानंद शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement