बांका प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में मतदाता सूची से जुड़े मामले को लेकर सभी बीएलओ के द्वारा केंद्र पर भरे गये फॉर्म को जमा लिया गया. साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये चेकलिस्ट से मिलान कर डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से नाम हटाने सहित गलत फोटो हटाने का कार्य किया गया.
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार कार्य किया जा रहा है. ऐसे मतदाता जिनके नाम एक ही विधानसभा में दो बार दर्ज हो गया है बीएलओ उसे चेकलिस्ट में मिलान कर गलत नाम को हटाने का सूची हमें देंगेे. साथ ही जिनका फोटो भी खराब व मतदाता सूची में दो जगह लगे हंै उसे भी हटाने के लिए चेकलिस्ट से मिलान का कार्य किया जा रहा है. बीएलओ के द्वारा दिये गये लिस्ट पर सत्यापन कर सूची को तैयार की जायेगी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज्य पदाधिकारी हिमांशु शेखर, शिक्षक टेनर सुधीर कुमार सहित प्रखंड से आये सभी बीएलओ उपस्थित थे.