बाराहाट : दीवार गिरने से रविवार को एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतक के पिता मो अनीश ने स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में घटना का उल्लेख करते हुए सूचक ने अपने आवेदन में लिखा है कि बीबी अजमेरी अपने एक तीन वर्षीय बच्चे के साथ घर आ रही थी.
इस दौरान मो शमशाद के घर की जजर्र हो चुकी दीवार उन दोनों के ऊपर गिर पड़ी, जिसमें दोनों मां बेटे गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद इलाज के लिए दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आलम को मृत घोषित कर दिया. जबकि इस घटना में घायल अजमेरी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बाका भेज दिया है.