बांका : सदर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों के द्वारा मंगलवार को दिन दहाड़े युको बैंक के सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस घटना में बाइक सवार सीएसपी संचालक व उनके सहयोगी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया.
Advertisement
बेखौफ अपराधियों ने रेलवे आेवरब्रिज पर सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख
बांका : सदर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों के द्वारा मंगलवार को दिन दहाड़े युको बैंक के सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस घटना में बाइक सवार सीएसपी संचालक […]
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी सीएसपी संचालक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. सीएसपी संचालक का बायां पैर टूट गया है. जबकि उनके साथी को शरीर के कई हिस्से में चोटे लगी है. दोनों जख्मी शंभुगंज थाना क्षेत्र के वर्षावाद का निवासी है.
इंडियन बैंक से की थी दो लाख 70 हजार रुपये की निकासी
जख्मी सीएसपी संचालक पिंटू यादव ने बताया है कि गांव के ही रंजीत कुमार के साथ बाइक से बांका आये और शहर स्थित इंडियन बैंक शाखा से 2 लाख 70 हजार की निकासी की.
जिसमें एक लाख 70 हजार सीएसपी संचालक ने अपने साथी रंजीत कुमार को दे दिया. शेष एक लाख सीएसपी संचालक ने अपने पास रख लिया. इसके बाद दोनों बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के समीप पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.
जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गयी और इसी बीच तेज रफ्तार बाइक पर सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पॉकेट में रखा एक लाख रुपया छीनकर समुखियामोड़ की ओर फरार हो गया. बाइक पर सवार अपराधी दो की संख्या में थे.
गनिमत यह रही है कि घटना के वक्त एक ट्रैक्टर गुजर रहा था, लेकिन इसकी चपेट में आने से दोनों जख्मी बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक जख्मी भागलपुर के लिए निकल चुके थे. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि मामले की कोई लिखित शिकायत थाना में नही की गयी है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement