23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लोन के दबाव में किसान ने की आत्महत्या, परिजनों में मातम

शभुंगज : थाना क्षेत्र के एक किसान ने बैंक के लोन से त्रस्त आकर आत्महत्या कर ली. मामला क्षेत्र के खजूरीडीह गांव का है. गांव निवासी किसान श्याम महाराणा के बड़े पुत्र 40 वर्षीय उमेश महाराणा ने मंगलवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार उक्त किसान ने यूको बैंक शाखा गुलनी […]

शभुंगज : थाना क्षेत्र के एक किसान ने बैंक के लोन से त्रस्त आकर आत्महत्या कर ली. मामला क्षेत्र के खजूरीडीह गांव का है. गांव निवासी किसान श्याम महाराणा के बड़े पुत्र 40 वर्षीय उमेश महाराणा ने मंगलवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार उक्त किसान ने यूको बैंक शाखा गुलनी कुशाहा से खेती नाम पर तीन लाख रुपये लोन लिया था, जो समय पर अदा नहीं करने पर धीरे-धीरे बढ़कर पांच लाख के करीब पहुंच गया. बैंक के द्वारा जब किसान को राशि चुकाने के लिए दबाव बनाया गया तो वह अंदर ही अंदर टूटते चले गये और मानसिक तनाव में रहते हुए अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.
उक्त बातें मृतक की पत्नी विनीता देवी ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में कहा. मृतक की पत्नी के अनुसार कुछ माह से बैंक कर्मियों के द्वारा ऋण अदायगी के लिए पति पर दबाव बनाया, जिसके बाद से वह उदास रहने लगे थे, कुछ भी पूछने पर झल्ला उठते थे और एकांत में रहकर अपने कमरे में सो जाते थे.
घटना की सुबह जब पति को जगाने गयी तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसे देख पत्नी सन्न रह गयी. रोने-दहाड़ने की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण भी वहां पहुंच गये तो देखा कि वो मृत पड़े हुए हैं.
मृतक किसान को इकलौता पुत्र सोनू कुमार है, जिसकी पढ़ाई-लिखाई व भरण पोषण की चिंता से पत्नी दहाड़ मार कर रोते-रोते वेसूध हो रही है. हालांकि इस मामले में बैंक के सहायक प्रबंधक गौतम कुमार ने बताया है कि किसान के उपर बैंक का लोन था, लेकिन आत्महत्या किन कारणों से की है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. आत्महत्या के कई कारण हो सकते हैं.
मृतक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी ने बैंक लोन की वजह से आत्महत्या की बात बतायी है. यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, हालांकि घटनास्थल पर से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है.
उमेश प्रसाद, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें