बांका : विगत 12 जनवरी दिन रविवार को चांदन पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो जाता है. आनन-फानन में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी पहुंचते हैं और अविलंब इसकी सूचना संबंधित विभाग व उच्च स्तरीय पदाधिकारी को देते हैं. परंतु आलम, यह है कि एक सप्ताह से उपर का समय बीत गया, परंतु अबतक बिहार पुल निगम की टीम क्षतिग्रस्त चांदन पुल का निरीक्षण करने नहीं पहुंची है. सर्वप्रथम आने की सूचना 14 को थी.
Advertisement
क्षतिग्रस्त चांदन पुल : अब तक नहीं पहुंची राज्य स्तरीय टीम
बांका : विगत 12 जनवरी दिन रविवार को चांदन पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो जाता है. आनन-फानन में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी पहुंचते हैं और अविलंब इसकी सूचना संबंधित विभाग व उच्च स्तरीय पदाधिकारी को देते हैं. परंतु आलम, यह है कि एक सप्ताह से उपर का समय बीत गया, परंतु अबतक बिहार पुल निगम […]
उसके बाद 18 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी. शनिवार को भी टीम नहीं पहुंचती, इसके बाद रविवार का दिन निश्चित किया गया. रविवार को भी टाल-मटोल होता रहा. अंतिम रुप से सोमवार तक हर हाल में राज्य स्तरीय टीम पहुंचने की बात कही गयी, परंतु हैरानी यह है कि सोमवार को भी पुल झांकने के लिए एक अभियंता भी नहीं पहुंचे. अब राज्य स्तरीय टीम पहुंचने की संभावना मंगलवार व बुधवार को है.
बांका का लाइफ लाइन एनएच 333ए बांका-ढाकामोड़ चांदन नदी पर अवस्थित पुल में लगातार ह्रास जारी है. मसलन, अब इसके जीर्णोद्धार में पहले से अधिक बजट बनानी पड़ सकती है. जिस कदर पुल के प्रति पुल निगम का रवैया है, यह आधुनिक बिहार के लिए कतई अच्छी नहीं है. पटना से बांका पहुंचने में पांच-छह घंटा काफी है.
परंतु राज्य स्तरीय टीम एक सप्ताह से शुभ मुहूर्त निकाल रही है. वहीं दूसरी ओर पुल की सुरक्षा में ईट पिलर से बैरिकेडिंग कर दिया गया है. पुल के दोनो तरफ लोहे का गार्डर भी लगा है. परंतु भारी वाहन की आवाजाही होती रहती है. हालांकि, ट्रक, हाइवा जैसी बड़ी वाहने इधर से अब नहीं चलती है.
टीम ही लेगी निर्णय
12 जनवरी को क्षतिग्रस्त पिलर का एक दिन बाद जैकेटिंग करने की रणनीति बनायी गयी थी. परंतु, राज्य स्तर से इस कार्य को रोक दिया गया. बताया गया कि टीम आयेगी, निरीक्षण के बाद ही इसमें हाथ लगाया जायेगा. परंतु टीम अबतक नहीं पहुंची है.
विभागीय जानकारी के मुताबिक पुल की मरम्मती सहित अन्य निर्णय राज्य स्तरीय टीम के ही उपर है. टीम निरीक्षण के बाद जो निर्णय लिया जायेगा, उसी के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं इधर, पुल के पिलर, डाउन स्लैब व बेसमेंट का कमजोर होना जारी है.
किसी कारण से सोमवार को टीम नहीं पहुंची. परंतु मंगलवार या बुधवार तक राज्य स्तरीय टीम का चांदन पुल निरीक्षण करने की संभावना है. विभाग का पुल पर नजर बनी हुई है.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच 333
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement