कटोरिया : राज्यव्यापी मानव शृंखला की सफलता को लेकर अपर समाहर्ता (एडीएम) जयशंकर प्रसाद ने गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में मैराथन बैठक की. जिसमें कटोरिया क्षेत्र में अटूट मानव-शृंखला के निर्माण को लेकर बनायी गयी रणनीति की समीक्षा की.
Advertisement
कटोरिया में अटूट मानव शृंखला को लेकर बनी रणनीति, होगा अमल
कटोरिया : राज्यव्यापी मानव शृंखला की सफलता को लेकर अपर समाहर्ता (एडीएम) जयशंकर प्रसाद ने गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में मैराथन बैठक की. जिसमें कटोरिया क्षेत्र में अटूट मानव-शृंखला के निर्माण को लेकर बनायी गयी रणनीति की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रधानाध्यापकों, सीआरसीसी, शिक्षा स्वयं सेवकों आदि ने आगामी […]
बैठक में उपस्थित सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रधानाध्यापकों, सीआरसीसी, शिक्षा स्वयं सेवकों आदि ने आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, दहेज-प्रथा व बाल-विवाह उन्मूलन एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर बनने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने में अपनी पूरी सहभागिता निभाने का भरोसा दिया. एडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है.
बल्कि सभी जनमानस के लिये जल-जीवन-हरियाली जरूरी है. बीडीओ कुमार सौरभ ने कहा कि जल संकट की गंभीर स्थिति के मद्येनजर सभी जल स्त्रोतों जैसे चापाकल, कुआं, तालाब, चेकडैम आदि को रिचार्ज करने की जरूरत है. ताकि जलस्तर बना रहे. आनेवाली पीढ़ी इसका लाभ ले सकें.
उन्होंने कहा कि जल है तभी जीवन है, जीवन है तभी हरियाली है और हरियाली रही तभी जीवन भी बचेगा. उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक जल संरचनाओं को चिंहित कर अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव व प्रवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने अधिकारियों को भरोसा दिया कि कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में ऐतिहासिक अटूट मानव शृंखला बनायी जायेगी.
इस मौके पर बीडीओ कुमार सौरभ, बीएओ अजीत शर्मा, एमओ सिद्धनाथ पासवान, बीइओ सुरेश ठाकुर, जीविका बीपीएम शिखा, अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, संजीत कुमार, गुड्डु सिंह, संतोष गुप्ता, मुखिया सच्चिदानंद यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, उर्मिला देवी, वसीम शेख, कमलाकांत यादव, गुल्टी हैंब्रम, पूर्व पंसस बासुदेव पंडित, रोहित यादव, अभिषेक कुमार उर्फ अमित यादव, सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू यादव, गणेश चौधरी, अखिलेश्वर यादव, जनार्दन यादव, एचएम सुनील भगत, आनंद कुमार, प्रमोद कुमार, अनिरुद्ध चौधरी, राजीव पांडेय आदि थे.
दो रूटों पर बनेगी 34 किमी लंबी शृंखला
कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि आगामी 19 फरवरी को कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के दो रूटों पर कुल 34 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी.
कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग व कटोरिया-देवघर मार्ग पर दौना मोड़ से गोनोबारी मोड़ तक 32 किलोमीटर लंबी एवं कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कटोरिया चौक से मुक्ति निकेतन तक दो किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. मानव शृंखला के देखरेख को दल नायक, नायक व सेक्टर प्रभारी बनाये गये हैं. सुदूरवर्ती क्षेत्र से लोगों को लाने के लिये कई वाहनों की भी व्यवस्था रहेगी.
एडीएम पहुंचे चांदन, तैयारियों की हुई समीक्षा
चांदन. आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति व दहेज-प्रथा व बाल-विवाह उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बनने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा करने एडीएम जयशंकर प्रसाद चांदन पहुंचे. प्रखंड कार्यालय परिसर में उन्होंने प्रमुख रविश कुमार व बीडीओ दुर्गा शंकर के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया.
एडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल संचालकों से भी सहयोग लेने को कहा. मानव श्रृंखला की अंतिम छोर यानि बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित गेट को गुब्बारे व फूलों से सजाने का निर्देश दिया. इसके अलावा दिवाल लेखन व माइकिंग करा कर भी जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने को कहा. इस मौके पर विभाष कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement