बांका : भागलपुर, झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले बांका-ढाकामोड़ एनएच 333ए अंतर्गत चांदन पुल के तीन पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बेसमेंट भी 12 फुट से अधिक बीच से ही दरक गया है. इसमें काफी लंबा सुराग भी हो गया है. 22 नंबर पिलर का तीन मीटर हिस्सा पूरी तरह से फट गया है. यह हादसा रविवार की सुबह करीब पांच-छह बजे के आसपास हुआ.
Advertisement
बांका में एनएच 333ए पर बने चांदन
बांका : भागलपुर, झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले बांका-ढाकामोड़ एनएच 333ए अंतर्गत चांदन पुल के तीन पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बेसमेंट भी 12 फुट से अधिक बीच से ही दरक गया है. इसमें काफी लंबा सुराग भी हो गया है. 22 नंबर पिलर का तीन मीटर हिस्सा पूरी तरह से फट गया […]
आनन-फानन में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली. एसडीओ ने अविलंब चांदन जलाशय से पानी रोकने का निर्देश दिया. साथ ही भारी वाहन के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के बाद दोनों तरफ कुछ देर के लिए वाहनों की कतार भी लग गयी.
हालांकि, कुछ देर बाद दोनों तरफ बांस-बल्ला लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया गया. सूत्रों के मुताबिक चार चक्का वाहन तक का परिचालन होगा. वहीं, पुल के क्षतिग्रस्त होने पर शहरवासियों के साथ वाहन मालिकों की भी चिंता गहरा गयी है. दरअसल, यह पुल बांका का लाइफ लाइन माना जाता है. भागलपुर, झारखंड व पश्चिम बंगाल जोड़ने के लिए इस पुल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
वहीं, अगर मरम्मत में देर हुई तो पुल के टूटने का डर भी बना हुआ है. पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना राज्य मुख्यालय तक को भेज दी गयी है. राष्ट्रीय मार्ग पटना की टीम जल्द ही पुल का निरीक्षण करने पहुंच सकती है. साथ ही तत्काल मरम्मत के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
क्षतिग्रस्त हिस्से की तीन फुट की गयी बैरिकेडिंग : चांदन पुल की चौड़ाई सात मीटर है. तीन मीटर हिस्से में पिलर क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे बैरिकेडिंग कर दी गयी है. यानी चार चक्का व हल्का वाहन चार मीटर की सड़क से ही गुजरेंगे.
भारी वाहन की दिशा बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है. पुल की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं हंसडीहा जाने वाले भारी वाहन अब बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग से जैठोर पुल व पुनसिया होकर गुजरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement