18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये डीलरों को अनाज आवंटन कराने के लिए दुकानदारों ने डीएम को लिखा पत्र

बांका : जिले के नये जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने मंगलवार को खाद्यान आवंटन के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इस बावत पीडीएस दुकानदारों ने कहा है कि उनलोगों को अगस्त माह में ही लाईसेंस निर्गत किया गया है. बावजूद विभाग द्वारा अबतक खाद्यान आवंटन […]

बांका : जिले के नये जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने मंगलवार को खाद्यान आवंटन के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इस बावत पीडीएस दुकानदारों ने कहा है कि उनलोगों को अगस्त माह में ही लाईसेंस निर्गत किया गया है. बावजूद विभाग द्वारा अबतक खाद्यान आवंटन नहीं किया गया है.

जबकि नये पीडीएस दुकानदारों द्वारा माप- तौल का लाईसेंस, सूचना पट्, कैश मेमो, दुकान निर्माण आदि कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके बावजूद नये पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान सहित केरोसिन तैल आदि आवंटन नहीं किया गया है. जिससे नये पीडीएस दुकानदारों के बीच पूर्व की भांति बेरोजगारी छायी है. इसको लेकर नये डीलरों ने विभागीय पहल के तहत आवंटन पूरी करने की मांग की है.
इस मौके पर पीडीएस दुकानदार शशिभूषण कुमार दास, राजेश कुमार, मो. गुलजार इस्लाम, खुशबू कुमारी, अनुज कुमार, फंटुस कुमार दास, मो. परवेज अंसारी, सच्चिदानंद सिंह, मनीषा कुमारी, संदीप कुमार पंडित, आशीष कुमार, विनोद कुमार दास, राखी कुमारी, प्रीतम कुमार, कुंदन दास, जयकांत कुमार, फूल कुमार दास, मुनीलाल साह, लक्ष्मण कुमार यादव, पंकज कुमार दास, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, विनय मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें