18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल गढ़ में अबकी भी पुरुषों को पीछे छोड़ आगे रहीं महिलाएं

बांका : बेलहर विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर महिला मतदाताओं ने पुरुष से आगे बढ़कर वोट किया. जानकारी के मुताबिक कुल मतदाता 303130 में कुल 53.49 फीसदी यानि 162144 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. जबकि महिला मतदाता की फीसदी 53.65 रही. वहीं पुरुष का प्रतिशत 53.14 के आसपास सिमट गया. विगत […]

बांका : बेलहर विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर महिला मतदाताओं ने पुरुष से आगे बढ़कर वोट किया. जानकारी के मुताबिक कुल मतदाता 303130 में कुल 53.49 फीसदी यानि 162144 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. जबकि महिला मतदाता की फीसदी 53.65 रही. वहीं पुरुष का प्रतिशत 53.14 के आसपास सिमट गया. विगत कई चुनाव में महिला मतदाताओं ने आगे बढ़कर वोट डाला है. सोमवार को भी सुबह से ही महिला मतदाताओं का उत्साह पुरुष की अपेक्षा कहीं अधिक था. हालांकि, पुरुषों ने भी खूब वोट डाले.

दरअसल, काफी संख्या में पुरुष मतदाता नौकरी-पेशा को लेकर प्रदेश में है. चुनाव के दिन वह नहीं पहुंच पाये. हालांकि, फिर भी दीपावली को लेकर पहले घर पहुंचे लोगों को मतदान का मौका मिला. वहीं दूसरी ओर देखा गया कि महिलाएं घर का काम आज सुबह पहले उठकर कर ली. चाय पीकर वोट देने गयी. उसके बाद घर में खाना बनाने के साथ अन्य कार्य किया.
ज्ञात हो कि उप चुनाव में जदयू से लालधारी यादव, राजद से रामदेव यादव, निर्दलीय प्रत्याशी कजाम अंसारी व विनोद पंडित मैदान में हैं. चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र, चौक चौराहों, सार्वजनिक सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया.
बेलहर में मतदाताओं में उत्साह, 53.49 % मतदान
डीएम व एसपी लेते रहे पल-पल की खबर
बेलहर विधानसभा उप चुनाव को लेकर डीएम कार्यालय के पास सभागार में निर्मित नियंत्रण कक्ष अलर्ट मोड में दिखा. डीएम कुंदन कुमार व एसपी अरविंद कुमार गुप्ता नियंत्रण कक्ष में घंटो मौजूद रहे. नियंत्रण कक्ष से चुनाव से संबंधित पल-पल की खबर लेते दिखे. नियंत्रण कक्ष से ही दिशा-निर्देश भी दिये. नियंत्रण कक्ष में मौजूद अन्य कर्मी चुनाव संबंधित सभी रिपोर्ट को प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को भेजते रहे.
इसके साथ ही वोट प्रतिशत, वोट की संख्या, महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या प्रत्येक घंटे में लेकर जारी करते दिखे. नियंत्रण कक्ष सुबह पांच बजे के करीब शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. हालांकि, वोट का आकलन शाम के बाद भी जारी रहा. वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद डीएम व एसपी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सफल मतदान की जानकारी दी.
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिप सदस्य के पति सहित तीन हिरासत में
चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, चुनाव समाप्त होने के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक बेलहर से जिप सदस्य प्रीति सिंह के पति तनुज सिंह उर्फ तंजा सिंह, खेसर से मनोज सिंह व फुल्लीडुमर उच्च विद्यालय मतदान केन्द्र संख्या 159 से एक फर्जी मतदाता संजय मांझी को हिरासत में लिया गया.
एसपी अरिवंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि तंजा सिंह व मनोज सिंह मतदान में अशांति फैला सकते है. आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने दोनों को हिरासत में ले लिया. जबकि संजय मांझी को दोबारा वोट देने के दरम्यान पकड़ लिया गया. इस दौरान स्थिति खराब हो गयी थी. परंतु प्रशासन ने तत्परता दिखाते स्थिति को सामान्य बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें