18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ पर बालू बिछाने के दौरान होगी वीडियोग्राफी

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में श्रावणी मेला को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एसपी स्वपना मेश्राम सहित सभी वरीय व विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. डीएम ने विगत वर्ष की भांति अबकी कांवरिया पथ पर बेहतर व्यवस्था पर गंभीरता से बात रखी. इसके […]

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में श्रावणी मेला को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एसपी स्वपना मेश्राम सहित सभी वरीय व विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. डीएम ने विगत वर्ष की भांति अबकी कांवरिया पथ पर बेहतर व्यवस्था पर गंभीरता से बात रखी. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बालू बिछाव में ईमानदारी व गुणवत्ता का ख्याल रखने को कहा गया. कहा कि पूर्व में बालू को लेकर समस्या उत्पन्न हुई थी. अबकी छान कर महीन बालू बिछाना है. इसके साथ ही बीडीओ व सीओ को बालू बिछाव की वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने साफ का कहा कि कांवरिया पथ पर यात्रा सुगम होनी चाहिए, किसी प्रकार की समस्या चलने में नहीं होनी चाहिए.
स्वास्थ्य सुविधा की रहेगी मुकम्मल व्यवस्था: डीएम ने सीएस को कांवरिया पथ पर स्वास्थ्य सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था देने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं को आपातकालिक चिकित्सा सेवा देने के लिए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा प्रदान की जायेगी. इसके लिए चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही सभी उपकरण व जीवन रक्षक दवा की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने की बात कही गयी.
कांवरिया मार्ग में चलने वाले कांवरियों को दवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए मेला अवधि में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा नकली दवा की जांच कर कार्रवाई की भी बात कही गयी. खाद्य निरीक्षक लगातार मेला अवधि में खाद्य सामग्री की जांच करेंगे.
शौचालय व पेयजल की व्यवस्था होगी दुरुस्त: पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को पूरे कांवरिया क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने व पर्याप्त संख्या में कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. कहा गया कि किसी भी शौचालय में दरवाजा के स्थान पर प्लास्टिक टांगा हुआ नहीं होना चाहिए. बिना प्लेटफार्म का चापाकल अधिष्ठापित नहीं करने, जल निकासी की व्यवस्था, कांवरिया पथ पर अवस्थित ऐसे शौचालय जहां कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है,
वहां शौचालय में पेक वाटर की व्यवस्था, कृत्रिम झरना की व्यवस्था, सरकारी धर्मशाला में गर्म पानी की आपूर्ति, चलंत टेंकर जलापूर्ति, चेंजिंग रूम का निर्माण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही चेंजिंग रूम है के प्रदर्शन कर जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. डीएम ने शौचालय व शुद्ध पेयजल की मुक्कमल व्यवस्था का निर्देश दिया. इसके साफ-सफाई के लिए ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव पर भी बल दिया.
अश्लील डांस पर ब्रेक: कांवरिया पथ पर संचालित होटल व सेवा शिविर में अक्सर अश्लील डांस की शिकायत आती है. इसीलिए अधिकारियों को आयोजकों के माध्यम से संचालित अश्लील डांस पर पूर्ण रूप से ब्रेक लगाने व जांच कर कार्रवाई की बात कही गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन धावा दल भी गठित करेगा. धवा दल में महिला अधिकारी व कर्मी भी रहेंगी.
जर्जर तार को बदल कर सुविधा जनक की जायेगी विद्युत आपूर्ति : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कांवरिया मार्ग में 24 घंटा विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व घटना को देखते हुए पूरे कांवरिया मार्ग का निरीक्षण कर ढीले व जर्जर तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. कांवरिया पथ से गुजरने वाले अधिक उंचाई वाले बसों को देखते हुए पोल की जांच कर लेगें और आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई करेंगे.
नेटवर्क की समस्या से मिलेगी निजात: कांवरिया पथ में अबकी नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. इसके लिए बीएसएनएल अधिकारी प्रमोद कुमार को धौरी से लेकर दुम्मा तक कांवरिया पथ में ड्राइव टेस्ट कराने को कहा है. साथ ही मोबाइल सिंग्नल न छूटे, इसके समुचित व्यवस्था की जायेगी. सभी मोबाइल टावर का चैनल बढ़ाया जाय. जहां भी सेडो जोन है, वहां बीटीएस लगाया जायेगा. इसके साथ ही आवश्यकता के अनुसार मोबाइल एंटिना का ओरियेनटेंशन भी कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें