31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्पिता आइआइटी, अनुज सीए, तो कस्तूरी का लक्ष्य बैंकिंग

कटोरिया : सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2019 में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने सपनों को साकार करने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी है. स्टेशनरी दुकानदार सुनील वर्णवाल व अनित वर्णवाल की पुत्री अर्पिता भारती का लक्ष्य आइआइटी है. उसने कुल 500 पूर्णांक में 465 अंक प्राप्त की है. इधर देवघर […]

कटोरिया : सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2019 में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने सपनों को साकार करने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी है. स्टेशनरी दुकानदार सुनील वर्णवाल व अनित वर्णवाल की पुत्री अर्पिता भारती का लक्ष्य आइआइटी है. उसने कुल 500 पूर्णांक में 465 अंक प्राप्त की है. इधर देवघर रोड निवासी किराना दुकानदार बसंत वर्णवाल व सरिता वर्णवाल के पुत्र अनुज कुमार का लक्ष्य सीए करना है. उसने 89.6 प्रतिशत अंक प्रात किये हैं.

बर्त्तन दुकानदार दिलीप वर्णवाल व नेहा देवी के पुत्र सौरव भारती ने 88.2 प्रतिशत अंक लाया है. भेलबेहड़ी गांव निवासी उमेश यादव व नेमवती देवी के पुत्र पंकज कुमार ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. पंकज का लक्ष्य आइआइटी इंजीनियर बनना है.
किराना दुकानदार दाताशरण वर्णवाल व सरिता देवी की पुत्री कस्तूरी शरण का सपना बैंकिंग क्षेत्र में सफलता का परचम लहराना है. उसने 84.5 प्रतिशत अंक हासिल की है. कस्तूरी ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा के अलावा सोनल दीदी, संत मेरी स्कूल के शिक्षक व कोचिंग शिक्षक रिशु भारती को दी है.
एलआइसी एजेंट मुन्ना भगत व सुनीता देवी की पुत्री आर्या भारती का लक्ष्य डॉक्टर बनने का है. उसने राजस्थान के कोटा में पढ़ाई की तैयारी भी शुरू कर दी है. आर्या ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. मदन वर्णवाल व बबली देवी के पुत्र हैपी राज ने 88.2 प्रतिशत अंक लाया है. हैपी का लक्ष्य बेचलर ऑफ डेंटिस्ट करना है.
इधर इनारावण गांव निवासी अशोक कुमार मंडल के पुत्र पारस कुमार मंडल ने 441 अंक प्राप्त किया है. पारस का लक्ष्य आइआइटी करना है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 में संत मेरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है. स्कूल के डायरेक्टर संतोष एमएम व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें