23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-दो घंटे पर अपडेट होगा मतदान प्रतिशत, पल-पल की खबर पहुंचेगी नियंत्रण कक्ष

बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय से सभी मतदान केन्द्र पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए विगत 16 अप्रैल से समाहरणालय सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसमं पांच विधानसभा का अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष से पल-पल की रिपोर्टिंग बूथ से ली जायेगी. सभी प्रोजाइडिंग, […]

बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय से सभी मतदान केन्द्र पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए विगत 16 अप्रैल से समाहरणालय सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसमं पांच विधानसभा का अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

नियंत्रण कक्ष से पल-पल की रिपोर्टिंग बूथ से ली जायेगी. सभी प्रोजाइडिंग, पीसीसीपी, सेक्टर सहित अन्य अधिकारियों का नंबर पंजीयन कर लिया गया है. मुख्य रुप से इवीएम की खराबी व मतदान के दरम्यान विपरीत गतिविधि पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा.
साथ ही सभी मतदान केन्द्र पर से मतदान प्रतिशत प्रत्येक दो घंटे पर लेकर राज्य मुख्यालय भेजते हुए अपडेट किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष तीन शिफ्टों में काम करेगा. पहली शिफ्ट सुबह पांच से दोपहर एक, दूसरी दोपहर एक से रात नौ और तीसरी रात नौ से सुबह पांच बजे तक निर्धारित है.
अपर समाहर्ता जय शंकर प्रसाद जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे. जिला योजना पदाधिकारी रामजी पांडेय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. नियंत्रण कक्ष से सभी पांचों विधानसभा पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए शिफ्ट के हिसाब से दो अधिकारी व एक दर्जन से उपर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष का निर्माण मुख्य कार्य मतदान केन्द्र के सफल संचालन व अनुश्रवण के लिए किया गया है.
नियंत्रण कक्ष में एक सूचना पंजी संधारित किया जायेगा. जिसमें समय-समय पर प्राप्त सूचना को अंकित किया जायेगा. साथ ही वरीय अधिकारी को भी सूचित करना है. साथ ही नियंत्रण कक्ष का यह दायित्व रहेगा कि मतदान केन्द्र पर पीसीसीपी, माइक्रो प्रेक्षक, वीडियोग्राफर सहित अन्य कर्मियों के पहुंचने की सूचना एकत्रित करे. नियंत्रण कक्ष का आठ दूरभाष नंबर भी जारी कर दिया गया है.
प्रमुख जानकारी
मतदान कर्मी- 6563
गश्ती दंडाधिकारी- 551
जोनल दंडाधिकारी- 160
विशेष जोनल दंडाधिकारी- 22
सुपर जोनल- 11
नक्सल बूथ- 197
भलनरेबल बूथ- 373
संवेदनशील बूथ- 641
विडियो कमैरा युक्त बूथ- 78
माइक्रो आब्जर्वर- 302
जिले के प्रमुख
मोबाइल नंबर
डीएम – 9473193187
एसपी- 9431800004
डीडीसी- 9431818375
एसडीओ- 9473191389
एसडीपीओ- 9431800030
विधानसभावार नियंत्रण कक्ष का नंबर
अमरपुर – 06424-223460
धोरैया- 06424-223461
बांका- 06424-223462
कटोरिया- 06424-223463
बेलहर- 06424- 223464
अतिरिक्त नंबर-06424-223465,223466,223467
हेल्प नंबर- 06424,222250,222256
विधानसभावार मतदान केंद्र की संख्या
अमरपुर – 308
धोरैया- 326
बांका- 267
कटोरिया- 261
बेलहर- 329
सुल्तानगंज- 325
सभी सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड में
जिला निर्वाचन ने सदर अस्पताल, रेफरल सहित सभी सरकारी अस्ताल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही उपचार के लिए दवा, ऑक्सीजन सहित अन्य जरुरी सामग्री भी तैयार रखने की बात कही गयी है. एंबुलेंस चालक के साथ कर्तव्य पर मुश्तैद रहेंगे. ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत कार्रवाई शुरू की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें