कटोरिया : कटोरिया क्षेत्र में सक्रिय कार सवार ठग गिरोह ने फिर एक मजदूर को अपना शिकार बनाते हुए सोलह हजार रुपये नकदी ठग लिये. कटोरिया बाजार के सुइया रोड में सत्संग मंदिर के निकट ही बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ठगी की यह चौथी घटना हुई. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत एकचट्टी गांव निवासी उचित राय का पुत्र सनोज कुमार केरल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था.
Advertisement
ठग गिरोह ने मजदूर से 16 हजार रुपये ठगे
कटोरिया : कटोरिया क्षेत्र में सक्रिय कार सवार ठग गिरोह ने फिर एक मजदूर को अपना शिकार बनाते हुए सोलह हजार रुपये नकदी ठग लिये. कटोरिया बाजार के सुइया रोड में सत्संग मंदिर के निकट ही बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ठगी की यह चौथी घटना हुई. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत […]
बुधवार की शाम वह बस से कटोरिया बाजार के देवघर रोड में बजरंगबली मंदिर के निकट बस से उतरा. वहां से पैदल चलते हुए जैसे ही सुइया रोड मुड़ा, उसे पीछे से यात्री के वेश में एक ठग ने पूछा कि कहां जाना है. तो उसने जैसे ही कहा कि केड़िया-इनारावरण, तो ठग ने भी कहा कि वह भी वहीं जायेगा. उसका एक भाई कार लेकर आगे खड़ा है, उसी से चलेंगे.
सुइया रोड बस स्टैंड के निकट खड़ी सफेद रंग की कार में उसे बैठा कर महज दो सौ गज की दूरी पर सत्संग मंदिर के बेलौनी रोड में कार रोकी. फिर उसके पॉकेट में रखा सोलह हजार रुपये नकदी चालाकी पूर्वक निकाल कर रूमाल में बंधवा लिया. फिर उसे यह कह कर कार से नीचे ऊतार दिया कि वह दूसरी गाड़ी लेकर आ रहा है, उसी से जायेंगे.
घटनास्थल से जैसे ही कार आगे बढ़ी, तैसे ही ठगी के शिकार सनोज को लग गया कि वह ठगा जा चुका है. हालांकि इस मामले की सूचना थाना को नहीं दी गयी है. ज्ञात हो कि सत्संग मंदिर के निकट ही पूर्व में भी सफेद रंग की कार सवार ठग गिरोह ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement