Advertisement
मेडिकल जांच में अधिकतर प्रतिनियुक्त चुनावकर्मी फीट, आज भी होगी जांच
बांका : लोकसभा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों की मेडिकल जांच समाहरणालय परिसर में हुई. दो दिनों तक चली जांच में अब तक करीब एक सौ कर्मियों की जांच की गयी. मंगलवार को जांच की अंतिम तिथि है. मालूम हो कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त करीब 136 चुनाव कर्मियों ने अस्वस्थ्य व गंभीर बीमारी […]
बांका : लोकसभा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों की मेडिकल जांच समाहरणालय परिसर में हुई. दो दिनों तक चली जांच में अब तक करीब एक सौ कर्मियों की जांच की गयी. मंगलवार को जांच की अंतिम तिथि है.
मालूम हो कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त करीब 136 चुनाव कर्मियों ने अस्वस्थ्य व गंभीर बीमारी बताते हुए अपने को चुनाव कार्य से दूर रखने का जिला निर्वाचन शाखा में आवेदन दिया था. जिसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित की गयी थी.
रविवार को 58 व सोमवार को 48 कर्मियों की जांच हुई, जिसमें अधिकतर कर्मी फीट निकले. जांच टीम में सीएस डॉ सुधीर कुमार महतो, उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र प्रसाद, डॉ इंदूबाला प्रसाद, डॉ अनिता अरुण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement