21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चांदन के प्रधान शिक्षक की मौत

कटोरिया/चांदनः कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर गोड्डा गांव के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में चांदन के प्राथमिक विद्यालय गड़ुआ के प्रधान शिक्षक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव कटोरिया थाना परिसर में रखा. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव […]

कटोरिया/चांदनः कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर गोड्डा गांव के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में चांदन के प्राथमिक विद्यालय गड़ुआ के प्रधान शिक्षक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव कटोरिया थाना परिसर में रखा. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने राज्य सरकार से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

बाइक से जा रहे थे घर

चांदन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गड़ुआ के प्रधान शिक्षक विजय यादव (38) पिता स्व सहदेव यादव ग्राम डहुआघाट (कटोरिया थाना) बुधवार को तकरीबन एक बजे स्कूल से हीरो होंडा ग्लैमर से घर के लिए निकले. गोड्डा गांव के समीप बाइक सहित पानी से भरे गड्ढे में गिर गये और घटन स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पंचायत समिति सदस्य भोला यादव की नजर गड्ढे के किनारे गिरी बाइक पर पड़ी. उन्होंने रूक कर जब बाइक चालक की खोजबीन शुरू की तो पानी में तैरता चप्पल दिखा. इसके बाद बांस के सहारे गड्ढे के पानी में खोजने पर मृत शिक्षक का शव मिला. पंचायत समिति सदस्य श्री यादव ने तत्काल सूइया ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही सूइया ओपी अध्यक्ष राजवर्धन कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि गुप्तेश्वर पांडेय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल से शव को उठवा कर कटोरिया थाना परिसर में लाकर रखा है.

इसे गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा. इस घटना के संबंध में मृत शिक्षक के भाई सुधीर यादव के फर्द बयान पर दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने हीरो होंडा शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकू, जिला पार्षद मीठन यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, सत्तन यादव, गुड्डू यादव, सरपंच विनोद यादव, दिनेश यादव, दिलीप यादव, कमल यादव, टहलेश्वर यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, महेश सिंह, कामेश्वर यादव, रोहित यादव आदि पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें