कुर्साकांटा : कुर्साकांटा पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बलचंदा के निकट डॉ सदरे आलम के घर के निकट 134 बोतल नेपाली शराब समेत एक बाइक जब्त करने में सफलता मिली. वहीं कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाते हुये भागने में सफल रहे. उक्त मामले में कुर्साकांटा थाना के सअनि भरत प्रसाद यादव द्वारा कांड संख्या 150/18के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी देते सअनि श्री यादव ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल के तरफ से बाइक से दो व्यक्ति नेपाल के तरफ से शराब लेकर आ रहा है.
इधर गश्ती पुलिस को सूचना वाले स्थान पर भेजा गया. देखा कि बाइक पर दो व्यक्ति बीच में बोरा रखकर आ रहा है. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस को देखते ही बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया. पुलिस बल द्वारा काफी प्रयास किया गया . लेकिन अंधेरे के कारण कारोबारी भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि बाइक को जब्त कर बोरा की तलाशी ली गयी तो बोरा से 134 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जब्त शराब व बाइक होंडा साइन बीआर 39 एल – 0824 व कारोबारी का एसटेल मोबाइल नम्बर 9546256087 जब्त कर लिया गया. कार्रवाई में पुलिस बल के सुरेंद्र पासवान, जयनाथ यादव, संजय पासवान, अशोक कुमार मांझी शामिल थे.