आइजी सुशील मान सिंह खाेपड़े ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लूटकांड व श्रावणी मेला को ले की समीक्षा बैठक
Advertisement
बांका जिले के संगीन 22 लूटकांडों का करें गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान : आइजी
आइजी सुशील मान सिंह खाेपड़े ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लूटकांड व श्रावणी मेला को ले की समीक्षा बैठक 2014-15 में हुए प्रमुख लूटकांड के उद्भेदन का दिया सख्त दिशा-निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष व आइओ के लिए तय की गयी जिम्मेदारी बांका : आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने जिले के 22 संगीन लूटकांड […]
2014-15 में हुए प्रमुख लूटकांड के उद्भेदन का दिया सख्त दिशा-निर्देश
संबंधित थानाध्यक्ष व आइओ के लिए तय की गयी जिम्मेदारी
बांका : आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने जिले के 22 संगीन लूटकांड का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि संबंधित लूटकांड का उद्भेदन बेहद ही आवश्यक है. इसके लिए आइजी ने कांड से संबंधित आइओ व थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी तय कर दी. आइजी गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रमुख रुप से 2014-15 से लेकर 17 के दौरान हुए बड़े लूट व आगामी श्रावणी मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से डीआइजी विकास वैभव व एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, एसडीपीओ एसके दास व विनोद गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे. आइजी ने कहा कि किसी भी कीमत पर सुस्त पदाधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके आलवे लूटकांड व अन्य कांडों के फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया.
इस मौके पर सभी थानाध्यक्ष व संबंधित केस के आइओ प्रमुख रुप से मौजूद थे. इसके पूर्व जिला पुलिस बल ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय परिसर में आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वांछित अपराधी के लिए चलेगा विशेष गिरफ्तारी अभियान
आइजी ने कहा कि श्रावणी मेला में बाहर से भारी संख्या में श्रद्धालु आते है. मार्ग में बीते वर्षों में छिनतई की घटना घट चुकी है. इसीलिए वांछित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष व मुख्य रूप से आइओ को श्रावणी मेला से पूर्व अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
श्रावणी मेले में कितने अस्थायी थाने, इसका फाइनल 12 को : श्रावणी मेला पथ पर इस बार कड़ा पुलिसिंग व्यवस्था मौजूद रहेंगी. आइजी ने बताया कि अागामी नौ जुलाई को मुख्यालय स्तर पर राज्य में बैठक है. इसके बाद 12 जुलाई को बिहार-झारखंड इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक झारखंड के देवघर में आयोजित होगी. जिसमें यह तय कर दिया जायेगा कि श्रावणी मेला पथ पर कितनी संख्या में अस्थायी थाना का निर्माण कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement