Advertisement
बांका में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी
बौंसी (बांका) : श्यामबाजार-बरमसिया पथ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें दो की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बाइक सवार तीन युवक बौंसी से बरमसिया की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना […]
बौंसी (बांका) : श्यामबाजार-बरमसिया पथ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें दो की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बाइक सवार तीन युवक बौंसी से बरमसिया की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा बौंसी थानाध्यक्ष को देने के बाद गश्ती वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया. इससे पहले रेफरल अस्पताल की एंबुलेंस वहां पहुंच गयी.
ग्रामीणों की मदद से तीनों जख्मियों को अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान बांका के श्याम बाजार सकरी निवासी कपिलदेव मंडल, फागु मंडल का पुत्र बूटन मंडल व कटोरिया थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी मेडी राय के रूप में हुई. इलाज के क्रम में मेडी राय व कपिलदेव मंडल की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement