बांका : मई का माह गुजर रहा है, पर आप आजाद चौक से अगर शिवाजी चौक जाने के लिए थाना के पीछे वाले सड़क यानी सीएस कार्यालय रोड पकड़ते हैं, तो आपको सावन का महीना याद आ जायेगा. जी हां, इस सड़क की ऐसी दुर्गति देखने को मिलेगी कि लगेगा समूचे शहर के नाले का […]
बांका : मई का माह गुजर रहा है, पर आप आजाद चौक से अगर शिवाजी चौक जाने के लिए थाना के पीछे वाले सड़क यानी सीएस कार्यालय रोड पकड़ते हैं, तो आपको सावन का महीना याद आ जायेगा. जी हां, इस सड़क की ऐसी दुर्गति देखने को मिलेगी कि लगेगा समूचे शहर के नाले का पानी यहीं आकर रुका हुआ है. मौजूदा समय में इस रोड से पार होना संभव नहीं है. जबकि इसी रोड के बाजू में तीन मुहल्लों तकरीबन पांच सौ घर हैं. स्थिति यह है कि मुहल्ले के लोग बड़ी मुश्किल से पैदल चल पा रहे हैं.
दुर्दशा ऐसी है कि नाले का पानी सीएस कार्यालय के ठीक मुहाने तक पहुंच गया है. दो-तीन दिन के अंदर यह पानी बिना आदेश के सीएस कार्यालय में दाखिल हो जायेगा. इन सबके बीच नव गठित नगर परिषद या उसके संवेदक के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. कई बार विभागीय पत्राचार व आम आदमी की शिकायत के बाद भी एक भी कर्मी सड़क की स्थिति को देखने तक नहीं पहुंच पाया है. ऐसे नगर परिषद से भविष्य में क्या अपेक्षा की जा सकती है, जिसकी शुरुआत ही इतनी कमजोर हो रही है.
दो विभागों के पेच में फंसा है नाले का निर्माण
जेल मेंटेनेंस का जिम्मा भवन निर्माण विभाग के पास है. जेल से ही नाला का पानी बड़ी मात्रा में बाहर निकलकर सड़क पर दौड़ने लगता है. वहीं सूत्र के मुताबिक इसी अनुपात में गंदा पानी जेल के अंदर है. पूर्व में जेल से नाला बना हुआ था, जिसके सहारे सारा पानी सड़क के उसपार गड्ढे में जाकर जमा होता था. अब पुराना वाला गड्ढा व नाला दोनों मिट्टी से भर गया है. अलबत्ता, पानी सड़क पर ही दौड़ने लगता है. जेल प्रशासन ने इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद व भवन निर्माण को कई बार लिखित शिकायत की. उधर, दोनों विभाग एक-दूसरे पर फेंकने पर तुला हुआ. इस बीच नाले का निर्माण अबतक अधर में लटका हुआ है.
जेल मेंटेनेंस का जिम्मा भवन निर्माण के पास है. कई बार कहने को बावजूद अबतक नाले का निर्माण नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद भवन निर्माण को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. सर्वे कराकर जल्द इस समस्या का निदान ढूंढा जायेगा.
बीके तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका
मोहल्ले में प्रवेश कर गया नाले का पानी
जेल की दीवार से ठीक पीछे बसने वाले मुहल्ले में नाले का पानी सड़क के माध्यम से ही प्रवेश करने लगा है. लोगों को मेन रोड पर आने में बहुत कठिनाई हो रही है. यह पीसीसी रोड होते हुए मुहल्ले के अंदर तक प्रवेश करने पर उतारू है. मुहल्लावासी रवि, आकाश सहित अन्य की मानें तो लंबे समय से ऐसी समस्या बनी हुई है. जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय कार्यालय तक गुहार लगायी गयी, परंतु नतीजा सिफर है. लोगों को डर है कि प्रदूषित पानी से कहीं महामारी या कोई भयानक बीमारी न फैलने लगे. ऐसे में मुहल्लेवासियों को काफी तकलीफ उठानी पड़ सकती है