परिजनों ने पुलिस से नहीं की कोई लिखित शिकायत
Advertisement
यशवंत की मौत पर परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
परिजनों ने पुलिस से नहीं की कोई लिखित शिकायत हालांकि दाह संस्कार कर दिया गया, पर नहीं की कोई कार्रवाई बेलहर : थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत बेला खुटहरी गांव निवासी 48 वर्षीय यशवंत कुमार सिंह की रविवार को हुई मौत के बाद मंगलवार को उनका दाह संस्कार किया गया. बताया जा रहा है […]
हालांकि दाह संस्कार कर दिया गया, पर नहीं की कोई कार्रवाई
बेलहर : थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत बेला खुटहरी गांव निवासी 48 वर्षीय यशवंत कुमार सिंह की रविवार को हुई मौत के बाद मंगलवार को उनका दाह संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी का पीए रह चुका था.
वर्तमान में वह स्वाभिमान पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष था, जो दिल्ली में रहकर राजनीतिक कर रहे थे. हाल के दिनों में बांका लोकसभा से चुनाव लड़ने की भी तैयारी थी. गत दिनों वो गांव आये थे और खुटहरी में आयोजित यज्ञ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. लेकिन गत दिनों उनकी मौत हो गयी. पुत्र व पुत्री के इंतजार में उनका शव घर पर पड़ा रहा.
हालांकि मंगलवार को दिल्ली से मां के साथ पुत्र प्रीतम कुमार एवं पुत्री प्रिया कुमारी खुटहरी गांव पहुंचने के बाद उनका दाह संस्कार के लिए तैयारी शुरू हो गयी. जैसे ही घर से कुछ दूर शव यात्रा निकली तो मृतक की पत्नी व पुत्री को पिता के हत्या होने की आशंका घर कर गयी.
जिसके बाद पहले उन्होंने थाना में जाकर इसकी मौखिक शिकायत की. लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की और बाद में पुलिस को कुछ भी बयान देने से मुकर गये. कुछ देर के बाद पुन: शव को गंगा घाट ले जाया गया जहां पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध ने बताया है कि परिवार जनों के द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है और न ही किसी ने हत्या की कोई बात पुलिस को बतायी है. स्वाभाविक मौत के बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement