बांकाः लड़की के साथ घर में घुस जबरदस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया. जबरदस्ती करते वक्त पकड़ाने पर ग्रामीणों ने उस युवक की जम कर धुनाई कर दी. मामला थाना क्षेत्र के जोगडीहा गांव का है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रैनिया जोगडीहा पंचायत में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था. कार्ड को बनाने के लिए कुछ युवक पंचायत भवन में रह कर काम कर रहे थे.
टीम में एक युवक झारखंड जिला के सरैया हाट के पोरडीहा गांव के कुंदन कुमार ठाकुर ऑपरेटर के रूप में कार्य करता था. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में रहते-रहते बगल के रैनिया गांव के एक युवती से वह युवक प्रेम करने लगा. दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी. युवती के पिता बाहर में काम करते हैं.
बुधवार को मां भी किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. युवती अपनी छोटी बहन के साथ अपने आंगन में सोई थी. इसी दौरान वह युवक उसके घर घुस युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा. युवती विरोध करते हुए हल्ला करने लगी जिस पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पंचायत भवन पहुंचा दिया. टीम के लड़के ने युवक को इलाज के लिए बांका पहुंचाया. रात में ही टीम के सभी युवक अपने सामान को लेकर भाग निकले.
क्या कहते हैं सुपरवाइजर
इदरीस खां ने बताया कि कुंदन कुमार जोगडीहा में करीब एक सप्ताह से रह कर काम कर रहे थे जिसके साथ देर रात में ग्रामीणों ने मारपीट की है. मामले कि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है कि मारपीट किस बात को लेकर की गयी है. युवक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना थाना को नहीं दी गयी है.