बकाया राशि को लेकर शिविर का आयोजन
Advertisement
समझौता योजना का उठाएं लाभ
बकाया राशि को लेकर शिविर का आयोजन कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज स्थित दक्षिणी बारणे पैक्स गोदाम परिसर में बुधवार को दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक कटोरिया ब्रांच द्वारा एकमुश्त समझौता योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. कोऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर शशि कुमार चौधरी की मौजूदगी में शिविर की अध्यक्षता चांदन […]
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज स्थित दक्षिणी बारणे पैक्स गोदाम परिसर में बुधवार को दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक कटोरिया ब्रांच द्वारा एकमुश्त समझौता योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. कोऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर शशि कुमार चौधरी की मौजूदगी में शिविर की अध्यक्षता चांदन व्यापार मंडल अध्यक्ष सह दक्षिणी बारणे पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु वर्णवाल ने की. शिविर में उपस्थित ऋणधारकों व किसानों को संबोधित करते हुए ब्रांच मैनेजर श्री चौधरी ने कहा कि ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम) का समय जून 2018 तक बढ़ा दी गयी है. बकायेदार किसान इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें. छह महीना तक ऋण का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ सर्टिफिकेट केश दर्ज करायी जायेगी.
किसानों को वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, माइक्रो फाइनेंस आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर कामदेव प्रसाद यादव, राजेंद्र वर्णवाल, सूर्यनारायण साह, प्रदीप वर्णवाल, फूलमुनि सोरेन, त्रिवेणी यादव, रामजी ठाकुर, बमबम कुमार पांडेय, नंदकिशोर यादव, अजीत कुमार, दिलीप वर्णवाल, रवींद्र किस्कू, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, दिनेश साह, भोला यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement