कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के भुसी जंगल में गत सात मार्च को घटित दोहरे हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. सूइया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कटोरिया पुलिस के सहयोग से कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव में छापेमारी कर उक्त संदिग्ध को हिरासत में लिया.
पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. जिसके आधार पर दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अगवा यशोदा देवी की बरामदगी की दिशा में पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. ज्ञात हो कि गत सात मार्च को भुसी जंगल गये धर्मशीला गांव निवासी योगेंद्र यादव व उसके मजदूर नरेश कोल की निर्मम हत्या ईंट व पत्थर से कूच-कूच करके कर दी गयी थी. हत्यारों ने मृतक नरेश कोल की मां यशोदा देवी को भी अगवा कर लिया है. इस हत्याकांड में मृतक योगेंद्र यादव की पत्नी मंजू देवी के बयान पर सूइया थाना में कांड संख्या 13/18 के तहत मामला दर्ज है. हत्याकांड में पुलिस लूटन खैरा व तारणी खैरा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.