कैश की कमी का बाजार पर साफ दिखा असर
Advertisement
कारोबार. अक्षय तृतीया पर जमकर हुई खरीदारी, सोना-चांदी सहित टीवी, फ्रिज की भी हुई बिक्री
कैश की कमी का बाजार पर साफ दिखा असर बांका : अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. महिलाओं ने आभूषण के विभिन्न दुकानों में जम कर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार आभूषण व्यवसायियों ने करीब एक करोड़ के स्वर्ण आभूषणों की बिक्री की. इस दौरान शहर […]
बांका : अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. महिलाओं ने आभूषण के विभिन्न दुकानों में जम कर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार आभूषण व्यवसायियों ने करीब एक करोड़ के स्वर्ण आभूषणों की बिक्री की. इस दौरान शहर के शकुंतला, डोकानिया मार्केट, गांधी चौक, शिवाजी चौक रोड स्थित स्वर्ण आभूषण दुकानों में बुधवार को महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. दुकानदार लवकुश, सूरज ठाकुर आदि ने बताया कि 22 कैरेट सोना बिक्री प्रति दस ग्राम 30,500 रुपये की दर की गयी. वहीं चांदी 400 रुपया प्रति दस ग्राम में बेचा गया.
उधर मेसर्स चाहत इलेक्ट्रॉनिक ने बताया कि टीवी, फ्रिज एवं एलइडी सहित अन्य सामानों की भी बिक्री हुई. रेडिमेड कपड़ा के व्यवसायी अनिल चौधरी ने बताया कि शादी-विवाह को लेकर भी कपड़ा की खूब खरीदारी हुई. हालांकि अक्षय तृतीया को लेकर किसी दुकानदार ने यहां पर उपहार व छूट नहीं दिया. जबकि पिछले कई दिनों से अक्षय तृतीय को लेकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को सजा कर तैयारी की थी.्
डाकघर में स्वर्ण बांड योजना पर विशेष छूट : अक्षय तृतीय के अवसर पर डाकघर में आमलोगों के लिए एक विशेष उपहार की बारिश की गयी है. विभाग ने स्वर्ण बांड योजना के तहत आमलोगों को सोने की खरीदगी पर ब्याज, जीएसटी आदि में छूट दी गयी है. इस बावत बांका प्रधान डाकघर के सहायक अधीक्षक एबी कलाम ने बताया है कि यह योजना पूर्वी बिहार पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के पहल पर सभी डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है. भारत सरकार के निर्देशानुसार निवेशकर्ता को 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जायेगा. इसके लिए निवेशकर्ता अपने धन को स्वर्ण बांड में बदल सकते हैं. इसके लिए निवेशकर्ता निकटतम डाकघर से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं, निवेशकर्ता को प्रति एक ग्राम सोना के लिए 3114 की दर से रकम अदा करना होगा. इस स्वर्ण बांड की परिपक्वता अवधि 8 वर्ष तक की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement