21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग से 150 सेवा पुस्तिका गायब, आंदोलन की तैयारी में संघ

सेवा पुस्तिका नहीं मिलने पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रवरण वेतनमान से वंचित बांका : शिक्षा विभाग का अजब-गजब खेल सामने आ रहा है. ताजा मामला सेवा पुस्तक से जुड़ी है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से करीब 150 सेवा पुस्तक गायब हो गयी है. नतीजतन, इस वजह से संबंधित सेवानिवृत्त शिक्षक का प्रवरण वेतनमान तय नहीं […]

सेवा पुस्तिका नहीं मिलने पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रवरण वेतनमान से वंचित

बांका : शिक्षा विभाग का अजब-गजब खेल सामने आ रहा है. ताजा मामला सेवा पुस्तक से जुड़ी है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से करीब 150 सेवा पुस्तक गायब हो गयी है. नतीजतन, इस वजह से संबंधित सेवानिवृत्त शिक्षक का प्रवरण वेतनमान तय नहीं हो पाया है. इधर, विभाग सेवा पुस्तक की खोज-बीन में जुटी हुयी है.
परंतु अबतक गुम सेवा पुस्तक की टोह लेने में विभाग असफल है. बताया जाता है कि वर्ष 2005 के आसपास विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सेवा निवृत शिक्षकों की सेवा पुस्त स्थापना कार्यालय में जमा की गयी थी. परंतु रख-रखाव में बरती गयी असावधानी की वजह से सभी सेवा पुस्तक खो गयी. नतीजतन, प्रवरण वेतनमान के हकदार सेवा निवृत शिक्षकों की समस्या दोगुनी हो गयी है. इस संबंध में कई बार संबंधित सेवा निवृत शिक्षक व संघ ने संबंधित विभाग को आवेदन भी दिया. परंतु अबतक संतोषजनक जवाब लंबित है.
सेवा पुस्तक मिलने के बाद ही वेतनमान के स्लैब का होगा निर्माण : सेवा पुस्तक मिलने के उपरांत ही प्रवरण वेतनमान का निर्धारित स्लैब का निर्माण हो सकता है. जानकारी के मुताबिक नियमित शिक्षक के रुप में 18 वर्ष की अवधी सेवा देने वाले को प्रवरण वेतनमान से लाभांवित किया जाता है. परंतु जिले में सेवा पुस्तक नहीं मिलने से यह कार्रवाई अधर में लटकी है. बताया जाता है कि प्रवरण वेतमान के योग्य कई शिक्षक का इस दौरान निधन भी हो गया है. उनकी अनुपस्थिति में इसका लाभ आश्रित पेंशनधारी व परिवार के अन्य सदस्य को भी दिया जा सकता है.
नहीं कराया उपलब्ध
प्रवरण वेतनमान के लिए कई बार सेवा पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की गयी परंतु स्थापना कार्यायलय अबतक सेवा पुस्त उपलब्ध कराने में नाकाम है. सेवा पुस्तक जहां हो इसे जल्द उपलब्ध कराया जाय. अन्यथा आंदोलन किया जायेगा.
घनश्याम यादव, प्रधान सचिव, जिला प्राशिस
हो रही है खोज
सेवा पुस्तक ढूंढ कर निकाली जा रही है. सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा पुस्तक पुराना बक्सा में रखा गया है. इसीलिए खोजने में थोड़ी कठिनाई हो रही है. फिलहाल 50-60 सेवा पुस्तक को खोजना शेष है. जल्द ही सभी की उपलब्धता सुनिश्चि हो जायेगी.
देवनारायण पंडित, डीपीओ, स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें