18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट ग्रामीणों ने की एचएम को हटाने की मांग

रािश उठाव के बाद भी तीन साल से अधूरा पड़ा िवद्यालय का भवन कटोरिया : घोरमारा पंचायत का प्रोन्नत मध्य विद्यालय मोचनावरण लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा. प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण कमरों में ताला लटकता रहा. जबकि विद्यालय के दो सहायक शिक्षक विकास कुमार व दिनेश यादव के […]

रािश उठाव के बाद भी तीन साल से अधूरा पड़ा िवद्यालय का भवन

कटोरिया : घोरमारा पंचायत का प्रोन्नत मध्य विद्यालय मोचनावरण लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा. प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण कमरों में ताला लटकता रहा. जबकि विद्यालय के दो सहायक शिक्षक विकास कुमार व दिनेश यादव के अलावा रसोइया व सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर प्रधानाध्यापक का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद लौट गये. मोचनावरण स्कूल में उत्पन्न इस समस्या के निदान के प्रति प्रखंड स्तर के पदाधिकारी पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं.
उनके स्तर से अब तक किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी है. जबकि पठन-पाठन का कार्य बाधित रहने से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है. विद्यालय के छात्र कमलेश कुमार, राजू कुमार, छोटू कुमार, कौशल किशोर, प्रवीण कुमार, सौरव कुमार, छात्रा काजल कुमारी, राजनंदनी कुमारी, बबली कुमारी, चांदनी कुमारी, चुंदरी कुमारी आदि ने जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र इस समस्या का निदान कर पठन-पाठन बहाल कराने की मांग की है. छात्र-छात्राओं ने हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह को इस विद्यालय से हटाने की मांग भी की है.
इधर, इस समस्या के कारण मोचनावरण गांव के ग्रामीणों का आक्रोश भी गहराता जा रहा है. ग्रामीण मुन्ना दास, सरजू दास, संजय दास, देवेंद्र यादव, कारू दास, सरजू दास, रामचंद्र दास, जयनारायण दास, बीरो दास, मानिक यादव, बालेश्वर यादव, शंकर यादव आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह द्वारा लगातार ड्यूटी में लापरवाही बरतने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
विद्यालय का भवन निर्माण कार्य राशि उठाव के बावजूद तीन सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. एमडीएम में भी लगातार गड़बड़ी की जा रही है. पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी छात्र-छात्राओं को नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारी का भरपूर संरक्षण इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को वर्षों से मिलता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें