लापरवाही . वित्तीय वर्ष 2016-17 में केवल नौ आवास बने
Advertisement
बेघरों को घर देने के नाम पर फिसड्डी साबित हो रहा जिला
लापरवाही . वित्तीय वर्ष 2016-17 में केवल नौ आवास बने बांका : गरीबों की घर में छत की छाया देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना जिले में धड़ाम बोल गयी है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक यहां की स्थिति काफी दयनीय है. वित्तीय वर्ष 2016-17 का निर्धारित लक्ष्य भी अबतक विभाग पार नहीं कर सकी है. जबकि […]
बांका : गरीबों की घर में छत की छाया देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना जिले में धड़ाम बोल गयी है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक यहां की स्थिति काफी दयनीय है. वित्तीय वर्ष 2016-17 का निर्धारित लक्ष्य भी अबतक विभाग पार नहीं कर सकी है. जबकि 2017-18 का लक्ष्य पहले ही निर्धारित है. वित्तीय वर्ष 2016-17 आंकड़ों के मुताबिक जिले में 18115 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. इसके विपरीत पूर्ण निर्माण की स्थिति महज नौ पर अटकी है. किस्त भुगतान की प्रक्रिया भी काफी सुस्त है. अबतक मात्र 43 लाभुक के खाते में तृतीय किस्त की राशि भेजी गयी है. बात अगर 2017-18 के निर्धारित लक्ष्य की करें तो इसका खाता भी खुलना मुश्किल हो गया है. जारी वित्तीय वर्ष में अबतक एक भी लाभुक को पहली किस्त की राशि भी भुगतान नहीं की गयी है.
विभागीय सूत्र की मानें तो एक सप्ताह के अंदर स्थिति में सुधार हो जायेगा. अधिकृत लाभुक का मकान करीब नब्बे फीसदी तैयार हो चुका है. जल्द ही एकाएक स्थिति में जोरदार सुधार नजर आ जायेगा. सूबे में आवास निर्माण में जिले का स्थान नौवां है. आवास पूर्ण होने के बाद तय राशि लाभुक के खाते में देने की बात भी कही जा रही है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को डेढ़ लाख की राशि चार किस्त में भुगतान की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement