कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत में जमाबंदी जमीन पर संवेदक द्वारा जबरन सड़क निर्माण किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में ग्रामीणों ने सीओ को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि बांका-कटोरिया मुख्य पथ आरपत्थर से मोचनावरण तक सड़क निर्माण कार्य होना था. जिसका सर्वेक्षण भी किया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा जबरन घोरमारा से मोचनावरण के बीच सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण में ग्रामीणों का खतियानी जमीन चला जायेगा.
जिसका नुकसान बर्दाश्त करने में संबंधित ग्रामीण सक्षम नहीं हैं. इस सड़क निर्माण में झबन यादव, शंकर यादव, कन्हाय यादव व जगनारयण दास की खतियानी जमीन अधिग्रहित की जा रही है. पीडि़त ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग भागलपुर, मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पटना एवं संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार पटना को भी दी गयी है.
आवेदन पर ग्रामीण शंकर यादव, झबन यादव, किशन यादव, जगनारायण दास, हेमलाल यादव, रामा यादव, गणेश यादव, अरविंद यादव, सोनेलाल यादव, अर्जुन दास, खूबलाल यादव, उमेश यादव, प्रमोद दास, कोदो दास, पंकज कुमार दास, रॉबीन दास, विनोद दास, नागेश्वर दास, उगन दास, सरजू दास, तुलसी दास आदि ने भी हस्ताक्षर किये हैं.