17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता ने परामर्श केंद्र में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

बांका : बेलहर थाना क्षेत्र के बाबूरामपुर गांव निवासी मो इस्लाम मियां की पुत्री अमेरूण बीबी ने जिला अपराध नियंत्रण सह परामर्श केंद्र में ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 1999 में झारखंड राज्य के जामताड़ा जिला अंतर्गत कर्माटाड़ […]

बांका : बेलहर थाना क्षेत्र के बाबूरामपुर गांव निवासी मो इस्लाम मियां की पुत्री अमेरूण बीबी ने जिला अपराध नियंत्रण सह परामर्श केंद्र में ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 1999 में झारखंड राज्य के जामताड़ा जिला अंतर्गत कर्माटाड़ के फुकबंदी गांव निवासी नेमूल मियां का पुत्र मो जुल्फकार अंसारी के साथ शादी हुई थी. पीड़िता को एक पुत्र व दो पुत्री है.

दूसरी पुत्री के जन्म के बाद ससुराल पक्षों के द्वारा दहेज के रूप में 50 हजार रुपया का मांग की गयी. पीड़िता की मायके आर्थिक रूप कमजोर होने के कारण दहेज की राशि पूरा करने में असमर्थ है. दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने कारण ससुराल वालों ने तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. पीड़िता ने कहा कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर पति, सास, ससुर व देवर के द्वारा मारपीट कर पीड़िता व बच्चे को घर से निकाल दिया गया. बाद में पीड़िता के पति ने दूसरी शादी रचा ली है. आर्थिक तंगी के कारण पीड़िता अपने मायके में भुखमरी के शिकार है. इसको लेकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें