डीएम ने समय पर कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
Advertisement
सात निश्चय में बांका का स्थान काफी नीचे
डीएम ने समय पर कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना व सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक में प्रमुख रूप से आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली, हर […]
बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना व सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक में प्रमुख रूप से आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अवसर बढ़े आगे पढ़े योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. शहरी शौचालय निर्माण एवं नली गली पक्कीकरण योजना के समीक्षा के दौरान अमरपुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी एसपी वर्मा ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत 2016-17 एवं 2017-18 में से सात वार्डों में हर घर नल का जल सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है,
जिसमें से पांच वार्ड में कार्य प्रगति पर है. जबकि दो का कार्य पूर्ण है. प्रगति संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण का सर्वे जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय बनाकर विकास मित्र से कराकर 20 नवंबर तक समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही कूड़ा-कचरा जमा करने के लिए जमीन चिह्नित करने का भी निर्देश गया. सात निश्चय योजनाओं में बिहार के रैंकिंग में बांका जिला का स्थान काफी निम्न है. डीएम ने युद्धस्तर पर कार्य की बात कही.
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक विद्युत अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत जिले में कुल अविद्युतीकृत ग्रामों की संख्या 46 थी, जिसमें से 45 गांव में पूर्ण विद्युतीकरण करा लिया गया है. साथ ही एक बचे हुए ग्राम रेनो झरना, पंचायत असुरा, प्रखंड चांदन में सौर पैनल लगाकर दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा. दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र को बनाया जाना था जिसे बना लिया गया है.
जिले में बचे हुए बीपीएल परिवारों को भी इस योजना में विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. अभी तक कुल 42448 बीपीएल परिवारों को विद्युत की सुविधा प्रदान की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement