Advertisement
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, तीन घायल
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़फेरा-तेतरिया पंचायत के बेहरबारी गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में सहोदर भाईयों में ही खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दंपति समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल […]
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़फेरा-तेतरिया पंचायत के बेहरबारी गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में सहोदर भाईयों में ही खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दंपति समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने उनका प्राथमिक उपचार किया. मारपीट में एक पक्ष से वकील यादव (38वर्ष) व उसकी पत्नी जीरवा देवी (32वर्ष) एवं दूसरे पक्ष से कैलाश यादव घायल है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से वकील यादव ने अपने भाई कैलाश यादव व चुनचुन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें जबरन दिवाल का ईंटा उखाड़ने का विरोध करने पर रॉड व सब्बल से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है.
वकील यादव को बचाने दौड़ी पत्नी जीरवा देवी को भी सिर पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी वकील यादव ने बताया कि रविवार की सुबह ही वह कोलकाता से घर लौटा था. जहां विवादित स्थल पर पूछताछ के क्रम में ही छोटे भाई ने रॉड व सब्बल से प्रहार कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी कैलाश यादव ने अपने बड़े भाई वकील यादव व भाभी जीरवा देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूइया थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement