10 अक्तूबर को नाम वापसी की
Advertisement
अध्यक्ष पद पर सहोदर भाई समेत चार ने किया नामांकन, नौ को होगी संवीक्षा
10 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित कटोरिया : व्यापार मंडल के चुनाव के तहत कटोरिया प्रखंड में अध्यक्ष पद पर दो सहोदर भाईयों समेत चार लोगों ने नामांकन किया. जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य पद पर दोनों ग्रुप में कुल आठ अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. यहां अध्यक्ष पद पर कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार […]
तिथि निर्धारित
कटोरिया : व्यापार मंडल के चुनाव के तहत कटोरिया प्रखंड में अध्यक्ष पद पर दो सहोदर भाईयों समेत चार लोगों ने नामांकन किया. जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य पद पर दोनों ग्रुप में कुल आठ अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. यहां अध्यक्ष पद पर कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार गुप्ता, उनके भाई अनिल कुमार गुप्ता, देवासी पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव व हड़हार पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश वर्णवाल ने नामांकन-पत्र दाखिल किया. प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिये ग्रुप-ए में विनोद प्रसाद वर्णवाल, राजीव कुमार गुप्ता, वीणा देवी, बसंत साह व मोहन दास एवं ग्रुप-बी में नीरज कुमार, फकरे आलम व अशोक यादव ने नामांकन किया.
नामांकन की प्रक्रिया में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश व सहयोगी सह बीसीओ प्रमोद कुमार झा मौजूद थे. आगामी 9 अक्तूबर को नामांकन-पत्रों की संवीक्षा व 10 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. आगामी 17 अक्तूबर को मतदान एवं उसी दिन मतगणना भी करायी जायेगी.
नामांकन-पत्र अस्वीकृत करने की मांग. व्यापार मंडल में अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश को एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें अध्यक्ष पद के एक अभ्यर्थी अनिल कुमार गुप्ता का नामांकन निरस्त करने की मांग की गयी है. आवेदन में बताया गया है कि अनिल कुमार गुप्ता ने तीन बज कर पांच मिनट पर नामांकन किया है, जो समय-सीमा के अनुसार गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement