बांका/बौंसी : सूबे के राजस्व एवं भूमि-सुधार मंत्री 11 अक्तूबर को बांका पहुंच रहे हैं. बांका पहुंचकर मंत्री जमीन के नक्शा के लिए बांका अंचल परिसर स्थित अभिलेखागार में प्लाटर मशीन (नक्शा छापने की मशीन) मंत्री अपने विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बौंसी मेला मैदान पहुंचेंगे.
इस दौरान कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण कर इसके स्थायी निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. बौंसी के मेला परिसर में बने कृषि प्रदर्शनी के जर्जर हो चुके शेड को तोड़कर नया बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ उनका दौरा है. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री के आप्त सचिव राघवेंद्र झा ने बताया कि इसके पूर्व वो इसी दिन बांका पहुंचकर अंचल परिसर स्थित अभिलेखागार में प्लाटर मशीन का उद्घाटन करेंगे. जानकारी हो कि मेला का शुभारंभ 14 जनवरी को इसी प्रदर्शनी का फीता काटकर किया जाता है.
1939 में बना यह कृषि प्रदर्शनी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. दो साल पूर्व तो इसका पूर्वी दिवाल भी ढहकर गिर गया था. हालांकि दो साल पूर्व एमएलसी मनोज यादव ने अपने कोटे से प्रवेश द्वार के बाएं तरफ गिरे दिवाल को बनवा दिया था. वहीं 2017 में ही स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने दस लाख की राशि शेड का निर्माण कराया था.