बांका : स्टूडेंट क्रेडिट का लाभ जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को देने के लिए डीएम ने नयी रणनीति तय कर दी है. डीएम कुंदन कुमार ने डीआरसीसी की समीक्षा के उपरांत कई आवश्क दिशा-निर्देश दिये हैं.
Advertisement
हर माह 20 छात्रों का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य
बांका : स्टूडेंट क्रेडिट का लाभ जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को देने के लिए डीएम ने नयी रणनीति तय कर दी है. डीएम कुंदन कुमार ने डीआरसीसी की समीक्षा के उपरांत कई आवश्क दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी डीपीओ को 20-20 स्टूडेंट क्रेडिट का लक्ष्य दिया है. इसके अलावा […]
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी डीपीओ को 20-20 स्टूडेंट क्रेडिट का लक्ष्य दिया है. इसके अलावा डीआरसीसी प्रबंधक व सहायक प्रबंधक को प्रत्येक महीने 25-25 नये छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट का लाभ देने का टास्क दिया है. डीएम ने साफ कहा कि दिये गये लक्ष्य का पूर्ण होना अति-आवश्यक है. इसकी प्रत्येक महीना समीक्षा की जायेगी. कहा कि आर्थिक कमजोरी के अभाव में कोई भी छात्र-छात्राएं आगे की शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना चलायी है.
प्रशासनिक अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि योजना का लाभ अधिक संख्या में जिले के बच्चे प्राप्त कर सके. उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पहुंचने वाले सभी आवेदकों को सही जानकारी व लाभ लेने के तरीके के साथ ही नियमानुसार कार्ड का लाभ देने का निर्देश दिया है. साथ ही इसका प्रचार-प्रसार भी करने को कहा है. ज्ञात हो कि विगत महीने राज्य से जारी रिपोर्ट में बांका पहले नंबर पर था. परंतु डीएम ने कहा कि इतनी सी संख्या से काम नहीं चलने वाला है. सरकारी योजना का लाभ अधिक छात्र-छात्राओं तक पहुंचे यह जरुरी है. इसके लिए उन्होंने इससे जुड़े कर्मियों को गंभीरता पूर्वक कार्य में जुट जाने को कहा. अगर निर्देश के पालन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गयी तो सुसंगत कार्रवाई भी की जायेगी.
जिलाधिकारी ने डीआरसीसी की समीक्षा में तय की रणनीित
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए डीइओ से डीपीओ तक को
मिला टास्क
25-25 नये छात्रों का कार्ड बनवायेंगे डीआरसीसी प्रबंधक व सहायक प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement