सरकारी काम में लापरवाही . तीन माह पहले हुई थी मरम्मत
Advertisement
बुढ़ीघाट-बरमसिया सड़क बारिश के कारण फिर बही
सरकारी काम में लापरवाही . तीन माह पहले हुई थी मरम्मत कटोरिया : प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढ़ीघाट-बरमसिया मार्ग फिर से बाधित हो गया है. करीब तीन महीना पहले निर्मित सड़क एक महीना बाद ही मूसलाधार बारिश में बरमसिया जोर के निकट बह गयी थी. क्षतिग्रस्त सड़क को जैसे-तैसे मिट्टी भर कर दुरूस्त किया […]
कटोरिया : प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढ़ीघाट-बरमसिया मार्ग फिर से बाधित हो गया है. करीब तीन महीना पहले निर्मित सड़क एक महीना बाद ही मूसलाधार बारिश में बरमसिया जोर के निकट बह गयी थी. क्षतिग्रस्त सड़क को जैसे-तैसे मिट्टी भर कर दुरूस्त किया गया था. लेकिन चार दिनों पहले ही झमाझम बारिश से पुन: भरी हुई मिट्टी बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है. ज्ञात हो कि इस होकर सरूआ, बुढ़ीघाट, बकुआमोड़, भितिया, बरमसिया, दोलभंगा आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है.
दिन में तो जैसे-तैसे साइकिल या बाइक चालक ग्रामीणों की मदद से बरमसिया जोर को पार कर लेते हैं. लेकिन शाम ढलने के बाद से ही बाइक व साइकिल सवारों के गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ग्रामीणों ने शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मती कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement