बांका/कटोिरया : सदर थाना क्षेत्र के बांका ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक सदस्य से लूटपाट की. लूटपाट की घटना को मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कंपनी के रंजन कुमार साह से मारपीट करते हुए पिस्तौल के बल पर करीब 90 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल व टैब लूट लिया. इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के रंजन कुमार साह ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने ने कहा है कि सोमवार की सुबह बांका से लोन देने एवं कलेक्शन करने के लिए निकले थे. करीब 6 जगहों पर मिटींग व कलेक्शन के बाद वह करीब 7 बजे बांका वापस लौट रहा था.
Advertisement
माइक्रो फाइनेंस कर्मी व ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 70-70 हजार की लूट
बांका/कटोिरया : सदर थाना क्षेत्र के बांका ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक सदस्य से लूटपाट की. लूटपाट की घटना को मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कंपनी के रंजन कुमार साह से मारपीट करते हुए पिस्तौल के बल पर करीब […]
इसी दौरान तेलिया गांव स्थित आइटीआइ कॉलेज के समीप अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक रोकने का प्रयास किया. जब कंपनी का सदस्य नहीं रुका तो अपराधी ने उसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना में शामिल सभी अपराधी 25-30 वर्ष का बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर बांका की ओर भाग निकले. बाद में पीड़ित ने कंपनी के सदस्य ने थाना आकर मामले की सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले की छानबीन भी की. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हो चुका है. अनुसंधान कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement