18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के िलए होगा विशेष इंतजाम

कटोरिया बाजार स्थित वैष्णवी ठाकुरबाड़ी में दुर्गापूजा समिति की बैठक हुई. इसमें मेला के आयोजन समेत अन्य कार्यों की तैयारी को ले विचार-विमर्श होगा. कटोरिया : कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी में वैष्णवी दुर्गापूजा समिति एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की. बैठक में अन्य वर्षों की तरह इस […]

कटोरिया बाजार स्थित वैष्णवी ठाकुरबाड़ी में दुर्गापूजा समिति की बैठक हुई. इसमें मेला के आयोजन समेत अन्य कार्यों की तैयारी को ले विचार-विमर्श होगा.

कटोरिया : कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी में वैष्णवी दुर्गापूजा समिति एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की. बैठक में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी ठाकुरबाड़ी परिसर में दुर्गापूजा समारोह का आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया. भव्य पंडाल में मां भगवती की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर समूचे ठाकुरबाड़ी परिसर को फूल-माला, गुब्बारे व इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजाया जायेगा. ठाकुरबाड़ी से लेकर कटोरिया चौक तक इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सजावट होगी.
पूजन-स्थल पर पूजा-अर्चना के लिये पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशेष इंतजाम किये जायेंगे. इस मौके पर वैष्णवी दुर्गापूजा समिति के सक्रिय सदस्य रंजीत गुप्ता, विनोद वर्णवाल, बासुकी साह, रामकैलाश साह, बलराम साह, गणेश तम्बोली, गुड्डु साह, रॉकी गुप्ता, रवि केशरी, बजरंगी वर्णवाल, वकील साह, झारी साह, मोनू तम्बोली, मुकेश तम्बोली, गोलू कुमार, मुन्ना केशरी आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि कटोरिया ठाकुरबाड़ी परिसर में लगातार छठे वर्ष दुर्गापूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. देवघर के बरमसिया से पहुंचे गोपाल मिस्त्री द्वारा मां भगवती की आकर्षक व भव्य प्रतिमा तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें