कटोरिया : कटोरिया और देवघर में ग्यारह दिनों के भीतर दिनदहाड़े दो बैंकों में लूट की घटना को दास गैंग ने ही अंजाम दिया था. दास गैंग का मास्टरमाइंड सुनील दास अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. हालांकि दोनों बैंक लूटकांड में शामिल सुनील दास गैंग का एक अपराधी मनोज दास उर्फ बिस्पत दास ग्राम भैरोगंज (आनंदपुर ओपी) को पुलिस ने धर दबोचा है. गत 17 जून 2017 की शाम कटोरिया बाजार के बांका रोड में आशुतोष ज्वेलर्स में हुई लूटकांड में भी शातिर मनोज दास उर्फ बिस्पत दास शामिल था.
जो पुलिस को चकमा देकर फरार था. ज्ञात हो कि गत 25 अगस्त को सुनील दास गैंग ने कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में दिन के पौने तीन बजे अन्य आठ साथियों के साथ धावा बोल कर 5 लाख 30 हजार पचास रुपये लूट लिये थे. लूट के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी के डीवीआर एवं कंप्यूटर का सर्वर सीपीयू भी साथ ले गये थे.
कटोरिया में बैंक लूट के दस दिनों बाद सुनील दास गैंग ने गत 4 सितंबर सोमवार को दिनदहाड़े देवघर के अति व्यस्ततम आजाद चौक पर स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में धावा बोल कर लगभग 55 लाख रुपये लूट ली. हालांकि देवघर पुलिस ने 48 घंटों के भीतर लूटकांड का उद्भेदन कर लूट के 51 लाख रुपये बरामद कर ली थी. तीन बैंक लुटेरे भी गिरफ्तार हुए थे. कटोरिया में लूटकांड के बाद से एसबीआइ में लेन-देन का कार्य पूरी तरह से ठप है. जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
जेल से निकलते ही शुरू कर दी क्राइम:
कटोरिया एसबीआइ लूटकांड में गिरफ्तार मोनू अंसारी ग्राम नरगंजो व निजबूल अंसारी ग्राम चांदन हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर निकले थे. मोनू वर्णवाल का भाई सोनू वर्णवाल अपहरण कांड में जेल में ही है. अपहरण कांड में ही मोनू वर्णवाल जेल से बाहर निकला था. वहीं चांदन बाजार का निजबूल अंसारी भी लूटकांड में गिरफ्तार होकर जेल गया था. जो कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आया था. गिरफ्तार निजबूल के पास से 24 हजार तीन सौ रुपये भी बरामद हुए हैं. कटोरिया एसबीआइ लूटकांड में भैरोगंज बाजार के चाय-नास्ता दुकानदार चंद्रदेव वर्णवाल का पुत्र संतोष वर्णवाल भी गिरफ्तार हुआ है.
लूटकांड के मास्टर माइंड सुनील दास को देवघर से कटोरिया थाना क्षेत्र के सौरी गांव निवासी मुकेश यादव व तुलसीवरण गांव निवासी लालू कुमार यादव ही साथ लेकर आया था. मुकेश व लालू लूट के दौरान बैंक के बाहर से ही निगरानी कर रहा था.
मोनू की बाइक से हुआ लूटकांड का उद्भेदन कटोरिया एसबीआइ लूटकांड के चंद घंटे बाद ही अपराधी मोनू वर्णवाल की बिना नंबर की पैशन प्रो बाइक चांदन-जसीडीह थाना के बॉर्डर एरिया से बरामद हुई थी. बाइक की पहचान होते ही लूटकांड में शामिल गिरोह का पता पुलिस को चल चुका था. पुलिस ने सबसे पहले नरगंजो निवासी मोनू वर्णवाल को धर दबोचा. फिर उसकी निशानदेही पर ही भैरोगंज निवासी मनोज दास उर्फ बिस्पत दास पकड़ा गया.
कटोरिया एसबीआइ में लूट की वारदात के बाद ही एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने तीन थानाध्यक्षों की एक टीम बनायी थी. जिसमें कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार शामिल थे. कटोरिया एसबीआइ लूटकांड में पुलिस ने अब तक छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजो गांव निवासी अवधकिशोर वर्णवाल के पुत्र मोनू वर्णवाल को छोड़ कर शेष पांच कटोरिया व चांदन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इसमें कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत के सौरी गांव निवासी बैजू यादव के पुत्र मुकेश यादव, तुलसीवरण गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र लालू कुमार यादव, आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज निवासी रूपन दास के पुत्र मनोज दास उर्फ बिस्पत दास, चंद्रदेव वर्णवाल के पुत्र संतोष वर्णवाल एवं चांदन बाजार निवासी मोजिम अंसारी के पुत्र निजबुल अंसारी उर्फ टाइगर शामिल हैं.