19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होनहार दिखायेंगे बांका का दम

बांका : 18 सितंबर को युवा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में इस दौरान जिले भर के होनहार अपनी प्रस्तुति देकर बांका का दम दिखाएंगे. विभिन्न प्रकार की 13 विधाओं की प्रस्तुति होगी. युवा उत्सव में शामिल होने के लिए 12 सितंबर तक प्रतिभागियों को अपना पंजीयन सुनिश्चित कराना […]

बांका : 18 सितंबर को युवा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में इस दौरान जिले भर के होनहार अपनी प्रस्तुति देकर बांका का दम दिखाएंगे. विभिन्न प्रकार की 13 विधाओं की प्रस्तुति होगी. युवा उत्सव में शामिल होने के लिए 12 सितंबर तक प्रतिभागियों को अपना पंजीयन सुनिश्चित कराना होगा.

प्रतिभागी जिला मुख्यालय स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं. जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव की तैयारी जिले भर के प्रतिभागी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार जोरदार प्रस्तुति देने की होड़ है. युवा उत्सव के बहाने जिले के कई नये कलाकारों की प्रतिभा उभर कर सामने आ सकती है. युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागीय को प्रमंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा.

संगीत शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवा उत्सव में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं.
आठ को कला व 19 को जीवन कौशल
आरएमएसए के तत्वावधान में बालिका उच्च विद्यालय में कला उत्सव का आयोजन आठ नवंबर को होगा. आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार तक पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित है. कला उत्सव में एक भारत श्रेष्ठ भारत व पारंपरिक लोक कला की प्रस्तुति दी जायेगी. इसमें संगीत, नृत्य, नाट्य व दृश्य कला पर प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि एससीइआरटी के तत्वावधान में किशोरावस्था में जीवन कौशल विकास पर आधारिक कार्यक्रम आयोजित होगा. आरएमके उच्च विद्यालय में यह कार्यक्रम 19 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितंबर तय की गयी है. दोनों कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी एसएस बालिका उच्च विद्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं.
युवा उत्सव पर नगर भवन में होगी 13 विधाओं की प्रस्तुति
इन विधाओं में प्रतिभागी दिखायेंगे हुनर
समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, उप शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम वादन, वक्तृता, लोक गाथा, चाक्षुष कला, सुगम संगीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें