बांका : बेलहर-बांका मुख्य मार्ग पर लिखनी कोझी के समीप मंगलवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पंचायत अंतर्गत दुबराज गांव के मनोज मंडल व बैजनाथ सोरेन अपने घर से बाइक पर सवार होकर बांका की ओर आ रहे थे. इसी दौरान लिखनी कोझी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी,
जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया. वही गंभीर रूप से जख्मी मनोज मंडल को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जिसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जख्मी बैजनाथ सोरेन ने बताया कि बाइक के बीच में करीब 50 किलो चावल लाद कर बांका की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण घटना के शिकार हो गये.