बांका : बांका एसडीपीओ शशि शंकर कुमार का स्थानांतरण राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर मंगलवार कर दिया गया है. उन्हें बिहार सैन्य पुलिस-9 जमालपुर में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. बांका के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सविंद्र कुमार दास को बनाया गया है. सविंद्र दास फिलहाल पुलिस उपाधीक्षक रेल कटिहार के पद पर पदस्थापित थे.
ज्ञात हो कि महागठबंधन टूटने के बाद भाजपा के साथ सरकार संचालन के साथ ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था. जिसमें बांका के डीएम व एसपी का भी तबादला किया गया था. इसी क्रम में मंगलवार को राज्य के 56 एसडीपीओ का भी तबादला कर दिया गया है.