18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरीपुर डाका कांड . तीन डकैत गिरफ्तार, 26 हजार बरामद

बांका : पुलिसिया पूछताछ में सभी आरोपितों ने आरोप को स्वीकार कर घटना की पूरी जानकारी पुलिस के समक्ष रख दी है. गिरफ्तार अपराधियों में दोमुहान निवासी भैरो सिंह, बंधुवाकुरावा अंबातरी के बोदल पासवान व राजमिस्त्री संजय पंडित शामिल है. वहीं पुलिस ने भैरो सिंह के पास से लूट की 26 हजार राशि भी बरामद […]

बांका : पुलिसिया पूछताछ में सभी आरोपितों ने आरोप को स्वीकार कर घटना की पूरी जानकारी पुलिस के समक्ष रख दी है. गिरफ्तार अपराधियों में दोमुहान निवासी भैरो सिंह, बंधुवाकुरावा अंबातरी के बोदल पासवान व राजमिस्त्री संजय पंडित शामिल है. वहीं पुलिस ने भैरो सिंह के पास से लूट की 26 हजार राशि भी बरामद की है. मुख्य आरोपितों अमोद यादव के साथ डकैती में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस टीम के मुताबिक डकैती कांड का मास्टर-माइंड अमोद यादव ही था. उसी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर डकैती कांड को अंजाम दिया था. ज्ञात हो कि डकैती के दौरान गौरीपुर निवासी सह सेवानिवृत कर्मचारी हरिकिशोर चौधरी व अवधेश चौधरी के यहां से करीब डेढ़ लाख नगदी, जेवर सहित कीमती सामग्री लूट ली गई थी. साथ ही अपराधियों ने मकान मालिक के साथ मारपीट भी की थी.
भैरो सिंह के पास से पुलिस ने मैगजीन किया बरामद : डकैती की राशि के अलावा पुलिस की विशेष टीम ने भैरो सिंह के पास से एक मैगजीन पिस्टल पोलिस्टर व गोली रखने का पोच भी बरामद किया. अब पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायेगी.
आधा दर्जन कांडों का वांछित है भैरो व बोदल : पुलिस के मुताबिक भैरो सिंह व बोदल यादव इससे पूर्व भी डकैती, मर्डर सहित कई अन्य संगीन अपराध को अंजाम दे चुका है. बांका व देवघर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दोनों के खिलाफ दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों के उद्भेदन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें