बांका : वायु प्रदूषण की रोकथाम को केंद्र में रखते हुए अब ईंट-भट्ठों के लिए नई नियमावली तय कर दी गई है. जी हां, अब बगैर स्वच्छतर प्रमाण पत्र के ईंट-भट्ठों के संचालन पर रोक लगा दिया जाएगा. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पूर्व से स्थापित सभी ईंट-भट्ठों को स्वच्छतर तकनीक में परिवर्तित करने का निर्देश जारी किया है. अगर, निर्देश का पालन नहीं हुआ तो जांच कर ऐसे संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. साथ ही अब नये ईंट-भट्ठों की स्वीकृति भी इसी नियमावली के दी जायेगी.
Advertisement
ईंट-भट्ठा संचालकों के लिए अब स्वच्छता प्रमाण-पत्र जरूरी
बांका : वायु प्रदूषण की रोकथाम को केंद्र में रखते हुए अब ईंट-भट्ठों के लिए नई नियमावली तय कर दी गई है. जी हां, अब बगैर स्वच्छतर प्रमाण पत्र के ईंट-भट्ठों के संचालन पर रोक लगा दिया जाएगा. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पूर्व से स्थापित सभी ईंट-भट्ठों को स्वच्छतर तकनीक में परिवर्तित करने […]
जानकारी के मुताबिक जिले में भर धड़ल्ले से नियम को ताक पर रख ईंट-भट्ठों का कारोबार की जा रही है. विभागीय सुस्ती की वजह से जरूरी प्रमाण-पत्र भी लेना कई संचालक उचित नहीं समझ रहे हैं. परंतु नई नियमावली के तहत अब ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी. अब देखना है कि जिलास्तर पर कार्यरत संबंधित विभाग इस दिशा में कितना सफल हो सकती है.
पर्यावरण की अनदेखी कर सुलग रहा भट्ठा : जिले भर में कई दर्जन ईंट-भट्ठा विभिन्न स्थानों पर सुलग रहा है. इसमें से अधिकांश ईंट-भठ्ठे की स्थापना पर्यावरण के विरुद्ध है. खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में ईंट-भट्ठा स्थापित कर दी गई है, इससे निकल रहे प्रदूषित धुआं से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले भर में नाम मात्र संचालकों ने ईंट-भट्ठा संचालन का प्रमाण पत्र लिया है. अगर जांच की जाए तो जगह-जगह नियम को ताक पर रख ईंट-भठ्ठे को स्थापित किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार अबतक 10 चिमनी भट्ठा का प्रमाण-पत्र विभाग से निर्गत हो पाया है, जबकि इसकी संख्या कई हैं.
नियम के मुताबिक संचालन जरूरी : िसंह
ईंट-भट्ठे के लिए स्वच्छतर तकनीक अपनाना जरूरी है. पर्यावरण दृष्टिकोण से बेहद आवश्यक है. नियमावली से सबको अवगत कराया जायेगा. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जांच की जा रही है, अगर नियम के विरुद्ध भट्ठों का संचालन पकड़ी गयी तो कानूनी कार्रवाई तय की जायेगी.
विजय कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement