बाका : एसपी चंदन कुशवाहा के निर्देश पर शुक्रवार को नक्सलियों के विरूद्ध सघन कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मालूम हो कि पुलिस को बेलहर थाना क्षेत्र के खरबारनी डेम के पास कुख्यात नक्सली नेपाली यादव के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर दोपहर बाद थानाध्यक्ष सूईया, कटोरिया, बेलहर एवं एसएसबी व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया.
लेकिन नक्सली पुलिस आभास मिल जाने के कारण घने जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा. इस संबंध में एसपी ने बताया है कि घटना स्थल से पुलिस को 303 बोर का एक देशी राईफल, 315 बोर का 10 जिंदा गोली, 1 मोबाइल व कुछ दवाई आदि बरामद हुआ है. एसपी ने आगे बताया है कि पुलिस की नक्सलियों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और भूमिगत व फरार नक्सली को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.