25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से कांवरिया समेत तीन आक्रांत

मरीजों को रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती कटोरिया : कांवरिया पथ के अगल-बगल के गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. गुरुवार को डायरिया से आक्रांत दो कांवरियों समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद व डाॅ एसडी मंडल ने पीडि़तों का प्राथमिक […]

मरीजों को रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती

कटोरिया : कांवरिया पथ के अगल-बगल के गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. गुरुवार को डायरिया से आक्रांत दो कांवरियों समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद व डाॅ एसडी मंडल ने पीडि़तों का प्राथमिक उपचार किया. डायरिया पीडि़त कांवरियों में गणेश कुमार (32वर्ष) पिता राजकिशोर यादव ग्राम कांप लक्ष्मिणिया टोला थाना सौर बाजार जिला सहरसा, विजय यादव (40वर्ष) पिता नंदकिशोर यादव ग्राम गुलियापसार पंचायत लकरामा एवं रमजान अंसारी (6वर्ष) पिता वाहिद अंसारी ग्राम बेहंगा शामिल हैं.
सहरसा जिला के कांवरिया गणेश कुमार की तबियत जिलेबिया मोड़ के निकट अचानक गंभीर हो गयी.
आनन-फानन में उन्हें पहले सूइया बाजार स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती किया गया. इसके बाद गुरूवार की सुबह गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां काफी देर तक स्लाइन किये जाने के बाद बीमार कांवरिया की हालत में सुधार हुआ. ज्ञात हो कि कांवरिया पथ में फैली गंदगी व दूषित खाद्य सामग्रियों की बिक्री के कारण शिवभक्त डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें